एमएस धौनी की बेटी को मिली धमकी, पुलिस ने बढ़ा दी घर के पास सुरक्षा

रांची: आईपीएल के 13वें सीजन में खराब फार्म से जूझ रहे भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान (Former captain Mahendra Singh Dhoni) की बेटी जीवा धौनी को किसी ने सोशल मीडिया के माध्यम से धमकी दी है. धमकी मिलते ही रांची पुलिस अलर्ट हो गई है. रातू के सिमलिया में स्थित घर की सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. वहीं हरमू में भी पुलिस लगातार घर पास देखी जा रही है.

पुलिस के वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद रातू के सिमलिया इलाके में पुलिस की पेट्रोलिंग पहले से बढ़ा दी गयी है. रातू थाना प्रभारी राजीव रंजन (Raitu Police Station Incharge Rajiv Ranjan) ने धौनी के फार्म हाउस की सुरक्षा व्यवस्था (Security system)का जायजा लिया. धौनी के घर के बाहर स्टैटिक फोर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है. अभद्र टिप्पणी करने वाले को पुलिस ने चेतावनी दी है और कहा है कि जल्दी ऐसा कमेंट करनेवाला व्यक्ति कानून की गिरफ्त में होगा. इस मामले को लेकर टेक्निकल टीम काम कर रही है.
खराब प्रदर्शन के कारण सोशल मीडिया पर मिली धमकी
आपको बता दें आईपीएल में कोलकता नाइटराइडर्स (Kolkata Knight Riders) के खिलाफ चेन्नई सुपरकिंग्स ने खराब प्रदर्शन किया था. जिसके कारण सोशल मीडिया (social media) पर लगातार भद्दे कमेंट्स और परिवार को धमकी (Family threats) दी गई थी. इधर, जीवा को लेकर सोशल मीडिया में भद्दे कमेंट्स से धौनी के चाहने वाले खासा नाराज हैं और ट्रोलरों को जमकर लताड़ लगा रहे हैं.
दूसरी ओर टीम इंडिया के पूर्व विस्फोटक बल्लेबाज और तेज गेंदबाज इरफान पठान (Pacer Irfan Pathan) ने भी इस मामले पर अपनी नाराजगी जतायी है. उन्होंने ट्वीट कर ऐसे बीमार मानसिकता वाले लोगों को फटकार लगायी है और ऐसी गंदी सोच रखने वाले लोगों को आइना दिखाने का काम किया है.