झारखंड : भाजपा विधायक ने भाजपा सांसद को कहा चिरकुटबाजी न करें, काम करें, जेएमए ने किया कटाक्ष
देवघर : देवघर के सारठ विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक व पूर्व मंत्री रणधीर सिंह ने अपनी ही पार्टी के दुमका से सांसद सुनील सोरेन पर तीखा हमला किया है और उन्हें काम करने की सलाह दी है. रणधीर सिंह ने कहा कि जब सासंद मेरे क्षेत्र में आते हैं तो यहां के विधायक तक को फोन नहीं आता है और चुनाव के समय रोज संपर्क किया जाता था. उन्होंने कहा कि वे माननीय मोदी जी के नाम पर सांसद चुने गए हैं.

दुमका से भाजपा सांसद @sunilsoren_mp चिरकुटबाजी न करें – यह बोल @BJP4Jharkhand से सारठ विधायक रणधीर सिंह जी के हैं।
अपनी पार्टी की तरह बिना काम क्रेडिट-क्रेडिट लेने की होड़ में लगे दुमका से भाजपा सांसद क्या करते हैं, खुद सुन लीजिए विधायक महोदय के बोल से।
भाजपा को शर्म नहीं आएगी। https://t.co/s8qqLR2ZrO— Jharkhand Mukti Morcha (@JmmJharkhand) September 16, 2020
उन्होंने कहा कि यह इरफान साहब को पता है और मुझे भी पता, लेकिन हायतौबा मचाने से नहीं होगा. प्रोटोकाॅल में उनका नाम है और पड़ेगा, वे सांसद हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें काम करना होगा, नौ महीना साल भर सांसद बने हो गए, बताएं उन्होंने क्या काम किया. वे चिरकुटबाजी नहीं करें काम करें.
रणधीर सिंह ने कहा कि सुनील सोरेन सांसद है, सीनियर हैं, हम उनका सम्मान करते हैं, लेकिन उनको वोट लेना है तो सारठ और जामताड़ा आना होगा, हमको दुमका नहीं जाना होगा. उन्होंने कहा कि उंट को पहाड़ के नीचे आना होगा. रणधीर सिंह ने कहा कि सुनील सोरेन इरफान जी के भी सांसद हैं, हमारे भी सांसद हैं, हम सबके सांसद हैं.
इससे संबंधित वीडियो टीवी पत्रकार सोहन सिंह ने ट्वीट किया है जिसे रिट्वीट करते हुए सत्ताधारी झारखंड मुक्ति मोर्चा ने कटाक्ष किया है. झामुमो ने ट्वीट में लिखा: दुमका से भाजपा सांसद सुनील सोरेन चिरकुटबाजी न करें, यह बोल भाजपा से सारठ विधायक रणधीर सिंह के हैं. अपनी पार्टी की तरह बिना काम क्रेडिट-केडिट लेने की होड़ में लगे दुमका से भाजपा सांसद क्या करते हैं, खुद दीजिए विधायक महोदय के बोल से. भाजपा को शर्म नहीं आएगी.
झारखण्ड-बीजेपी विधायक रणधीर सिंह ने अपने ही पार्टी के दुमका लोकसभा से बीजेपी सांसद सुनील सोरेन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।विधायक ने सांसद @sunilsoren_mp को कहा की काम करे, चिरकुटबाजी नहीं करें और विधायक ने सांसद पर गुटबाजी करने का आरोप लगाया है।@JPNadda @yourBabulal pic.twitter.com/a4PncqKSMH
— Sohan singh (@sohansingh05) September 16, 2020
