आठ महीने बाद अंतरराज्यीय बस सेवा की होगी शुरुआत, टिकट की बिक्री शुरु
रांचीः कोरोना महामरी (Corona Mahamari) के कारण सभी प्रकार की सुविधा पर राज्य और केंद्र सरकार ने रोक लगा दी थी. लोगों की मूलभूत सुविधा (Basic feature) को छोड़कर अन्य सुविधा पर प्रतिबंध लगाया गया था. लोगों को एक स्थान से दूसरे स्थान जाने के लिए परेशानी का सामना करना पड़ा था. हजारों-हजारों की संख्या में लोग पैदल ही सफर तय कर अपने घर पहुंचे थे. कोरोना महामरी की प्रभाव कम होता देख धीरे-धीरे प्रतिबंध लगी सारी सुविधा को सरकार ने फिर से बहाल कर दिया.

आपको बता दें कि लगभग आठ महीनें बाद झाखंड में फिर से अंतरराज्यीय बस सेवा (Interstate bus service) की शुरुआत होगी. इसके के लिए परिवहन के सचिव के. रवि कुमार ने गाइडलाइन जारी कर दिया है. यात्रा के दौरान चालक और यात्री को नशीली पदार्थ का सेवन (खैनी,गुटका,पान मसाला इत्यादि) वर्जित रहेगा. पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई होगी. इधर-उधर थूकने वाले पर जुर्माना लगेगा. गाइडलाइन जारी होते ही बस संचालक टिकट की बिक्री शुरु कर दी है.
सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराना अनिवार्य
राज्य सरकार (State government) द्वारा जारी गाइडलाइन में साफ कहा गया है कि बस में यात्री के लिए बहार और अंदर जाने लिए अलग-अलग प्रवेश द्वार होना चाहिए. अगर ये सुविधा किसी बस में ना हो तो अलग-अलग समय में प्रवेश देना होगा. सभी यात्रियों का मोबाइल नंबर, पता और नाम बस संचालक को लिखना होगा. ताकि समय आने पर उनका कॉन्टैक्ट ट्रेसिंग की जा सके. सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन कराना अनिवार्य होगा. बस में सीट से ज्यादा सवारी लेने पर संचालक पर कानूनी कार्रवाई होगी.
मोबाइल में आरोग्य सेतू एप अनिवार्य
परिवहन विभाग (transport Department) ने यात्रियों को आरोग्य सेतू एप (Arogya Setu App) मोबाइल में इंस्टॉल कर इसे ऑन रखने के लिए कहा है. यात्रा खत्म होने पर लोगों को कपड़ा बदलने और नहाने को भी कहा गया है. कोविड-19 को देखते हुए राज्य सरकार ने बस सेवा पर पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया था. अक्टूबर महीने से हेमंत सरकार ने जिला स्तर पर बस सेवा शुरु की. लेकिन अंतरराज्यीय बस सेवा पर प्रतिबंध लगा रहा. दिपावली और प्रकृति के महापर्व छठ (Mahaparva Chhath of nature) को देखते हुए राज्य सरकार ने अंतरराज्यीय बस सेवा फिर से शुरु की है.
