Ranchi news: मधु राय हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल
15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी
By: Samridh Desk
On

राँची: जमीन कारोबारी मधुसूधन राय उर्फ मधु राय हत्याकांड मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर भेजा जेल। एसएसपी ने बताया कि हत्याकांड की साजिश रचने वाले तथा एक शूटर सहित कुल चार अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। 15 दिसम्बर 2024 को मधुसूधन राय की नामकुम इलाके में गोली मार कर हत्या कर दी गई थी।हालांकि मुख्य अपराधी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है।जिसे गिरफ्तार किया है उसमें मनवेल खलखो,अशोक सिंह, राज किशोर राय और दीपक कुमार राय शामिल हैं
Edited By: Sujit Sinha