राँची नगर निगम का कार्य रहेगा ठप, अधिकारी व कर्मी कर रहें हड़ताल
राँची: निगम के अधिकारी और मेयर के बीच बढ़ रहे विवाद ने एक नया रूप ले लिया है, बुधवार को राँची नगर निगम के पदाधिकरी व कर्मियों ने नगर आयुक्त मुकेश कुमार को ज्ञापन सौंपकर बताया है कि वे आज एक दिन के हडताल पर रहने वाले हैं। मुख्यमंत्री को लिखे गए इस ज्ञापन में निगम के पदाधिकारियों ने बताया है कि वे हाल में किये गये मेयर आशा लकड़ा के टिप्पणी के विरोध में गुरुवार 9 सितम्बर को पेन डाउन हडताल कर रहें हैं। जब तक मेयर अपने पद से इस्तीफा नहीं दे देतीं हैं तब तक आंदोलन जारी रहेगा।

इसके साथ-साथ मेयर ने निगम के पदाधिकारियों के बारे में कहा था कि अधिकारी बोरा भर-भर कर नोट अपने घर ले जा रहे है, पब्लिक अब इनको दौड़ा-दौड़ा कर मारेगी, इनकी चमड़ी मोटी हो गई है।
आशा लकड़ा के इन बयानों पर नगर निगम के पदाधिकारियों ने मोर्चा खोल लिया है, उनका कहना है कि मेयर का ब्यान गैर जिम्मेदाराना है और साथ ही निगम के कर्मियों के मनोबल को तोड़ने वाला है। उनकी मांग है कि मेयर अपने इस गैर जिम्मेदाराना ब्यान के लिये निगमकर्मियों से माफी मांगे। ऐसा नहीं करने पर निगमकर्मियों का विरोध आगे भी चलता रहेगा।
