प्रधानमंत्री मोदी का 'मेरा बूथ सबसे मजबूत' कार्यक्रम कल, कार्यकर्त्ताओं से करेंगे सीधा संवाद
संवाद कार्यक्रम से प्रधनमंत्री कार्यकर्ताओं को देंगे जीत का मंत्र

इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उन्हें मजबूत भाजपा और सशक्त भाजपा के संकल्प को दोहराने के अपील की है.
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं से 11 नवंबर को 12.30 बजे सीधा संवाद करेंगे. पीएम संवाद कार्यक्रम माध्यम से कार्यकर्ताओं को जीत का मंत्र देंगे. प्रधानमंत्री ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ कार्यक्रम के तहत् पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. वे इस अभियान के माध्यम से बूथ कार्यकर्ताओं को से सीधा चर्चा करके और उन्हें झारखंड विजय के लिए प्रेरित करेंगे. इसके साथ ही केंद्र सरकार द्वारा प्रदेश में किए गए विकास कार्यों व चलाए जा रहे अभियानों के बारे में इस कार्यक्रम में चर्चा होगी. इससे पूर्व भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के अलग-अलग हिस्सों में कार्यकर्ताओं से चर्चा करके उन्हें मजबूत भाजपा और सशक्त भाजपा के संकल्प को दोहराने के अपील की है.
