JSSC-CGL: शिकायतकर्ताओं को आज अंतिम मौका, साक्ष्य प्रस्तुत नहीं करने पर आयोग लेगा फैसला
उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर निर्णय लेगा आयोग
By: Subodh Kumar
On
JSSC ने सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक के मामले में शिकायतकर्ताओं को एक आखिरी मौका दिया है. उन्हें आज तक साक्ष्य जमा करने का आखिरी मौका दिया गया, नहीं तो आयोग अपने स्तर पर निर्णय लेगा.
रांची: झारखंड सीजीएल की परीक्षा के समापन के बाद कई छात्र इसके परिणामों के लिए अनुमान लगा रहे हैं लेकिन पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद यह एग्जाम कई विवादों में घिर चुका है. बता दें कि बीते दिन राज्य में छात्रों द्वारा परीक्षा में पेपर लीक के मामले को लेकर काफी ज्यादा आक्रोश देखा गया है. इसको लेकर छात्रों द्वारा विरोध प्रदर्शन भी किया गया है. हालांकि अब तक पेपर लीक का मामला पूर्ण रूप से सिद्ध नहीं हुआ है, ऐसे में झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) ने सीजीएल परीक्षा में पेपर लीक के मामले में शिकायतकर्ताओं को एक और आखिरी मौका दिया है.

Edited By: Subodh Kumar
