रांची का हिंदपीढी इलाका कोरोना के पांच नए मामले आने के बाद सील, शहरवासियों से मास्क पहनने की अपील

सभी संक्रमित लोगों को रिम्स आइसोलेशन सेंटर किया गया शिफ्ट
ड्रोन कैमरे से इलाके की निगरानी
टेस्टिंग और सैंपलिंग के कार्य में बाधा उत्पन्न करने पर होगी एफआइआर
रांची : रांची के हिंदपीढी क्षेत्र से कोरोना वायरस के नए मामले सामने आने के बाद उपायुक्त राय महिमापत रे व सीनियर एसपी अनीशा गुप्ता गुप्ता, एसडीओ लोकेश मिश्रा और सिविल सर्जन बीवी प्रसाद के साथ संयुक्त रूप से एक प्रेस कान्फ्रेंस कर आवश्यक जानकारियां साझा की.
डीसी रे बताया कि रांची में 7 लोग को कोरोना पॉजिटिव है, इनमें 6 लोग एक ही परिवार के हैं. 5 नए कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए हैं. इन सभी व्यक्तियों को रिम्स के आइसोलेशन सेंटर में रखा गया है. जो नए पांच मामले कोरोना पॉजिटिव के आए हैं, उनकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा चुकी है और जो भी उनके संपर्क में आए हैं उनकी सैंपलिंग का कार्य किया जा रहा है. डीसी ने एक बार फिर लोगों से अपील की कि वे खुद जांच कराने आगे आएं.
उन्होंने कहा कि अगर किसी व्यक्ति को खुद में कोरोना के लक्षण दिख रहे हैं तो वह खुद जांच के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करें. उन्होंने कहा कि जितनी सैंपलिंग होगी संक्रमण से उतना ही बचाव होगा. उन्होंने कहा कि कोरोना के लक्षण पाए जाने पर 1950 नंबर पर सूचित करें ताकि जांच कराई जा सके. उन्होंने लोगों से कहा कि घर में रहें, लॉकडाउन का पालन करें और सुरक्षित रहें. साथ ही बताया कि लोगों तक विभिन्न हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं.
मास्क का इस्तेमाल करें – डीसी
डीसी ने लोगों से अपील की है कि वो मास्क का इस्तेमाल करें. उन्होंने कहा कि मास्क के इस्तेमाल से कोरोनावायरस के संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है, इसलिए ज्यादा से ज्यादा लोग मास्क का इस्तेमाल करें.
हिंदपीढी क्षेत्र 72 घंटे के लिए सील
कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आने के बाद पूरे हिंदपीढी क्षेत्र को 72 घंटे के लिए सील कर दिया गया है. पूरे क्षेत्र में पेट्रोलिंग की व्यवस्था की गयी है ताकि लोग अपने घरों से बाहर ना निकलें. उपायुक्त ने बताया कि आवश्यक वस्तुओं के लिए वॉलिंटियर्स की प्रतिनियुक्ति की गयी है, हिंदपीढी क्षेत्र में इन वॉलिंटियर्स के माध्यम से आवश्यक वस्तुएं लोगों के घर तक पहुंचाई जा रही हैं.
ड्रोन से पूरे इलाके की निगरानी
प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय पुलिस अधीक्षक अनीश गुप्ता ने बताया की हिंदपीढी इलाके में आम लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से पाबंदी है. मेडिकल इमरजेंसी, आवश्यक वस्तु की जरूरत होने पर जिला प्रशासन या वॉलिंटियर्स से संपर्क किया जा सकता है. उन्होंने बताया कि पूरे इलाके की निगरानी 4 ड्रोन कैमरे से की जा रही है. अनीश गुप्ता ने कहा कि अनावश्यक रूप से घर से बाहर निकलने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया कि लॉक डाउन के उल्लंघन करने के मामले में अब तक 70 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है.
टेस्टिंग और सैम्पलिंग के कार्य में बाधा उत्पन्न करनेवालों के खिलाफ होगी एफआइआर
आज सुबह 10 बजे से अगले 72 घंटे के लिए हिंदपीढ़ी का इलाका सील कर दिया गया है. प्रेस कॉन्फ्रेंस में अनुमंडल पदाधिकारी, सदर रांची लोकेश मिश्रा ने बताया कि कोरोना के अन्य पांच मामले एक ही क्षेत्र से आए हैं. वार्ड नंबर 21ए 22 और 23 में निषेधाज्ञा पहले से ही लागू है और पूरे इलाके को 72 घंटे के लिए फिर से सील कर दिया गया है. आज सुबह 10 बजे से ही अगले 72 घंटे के लिए इलाके को सील कर दिया गया है. किसी भी व्यक्ति के बाहर निकलने पर पूर्णता रोक है. आवश्यकता पड़ने पर जिला प्रशासन से 1950 पर संपर्क किया जा सकता है. यातायात भी पूरी तरह से बंद रहेगा, बिना कारण घर से बाहर निकलने पर कार्रवाई की जाएगी.
जिन्हें भी होम क्वॉरेंटाइन किया गया है वह मेडिकल टीम के द्वारा बताए जाने के बाद ही घर से बाहर टेस्टिंग और सैंपलिंग के लिए निकल सकते हैं. टेस्टिंग और सैंपलिंग में बाधा उत्पन्न करने वाले लोगों के खिलाफ एफआईआर की जाएगी.
