कोरोना गाइडलाइन के उल्लंघन पर पांच दुकानों को प्रशासन ने किया सील
रांचीः कोविड-19 के शर्तों (Conditions of Kovid-19) के उल्लंघन को लेकर ज़िला प्रशासन की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है. प्रतिष्ठानों में कोविड-19 को लेकर जारी गाइडलाइन पालन (Continue Guideline Follow) का पालन किया जा रहा है कि नहीं. इसकी जांच करने रांची के सदर कार्यपालक दंडाधिकारी शशि नीलिमा डुंगडुंग पहुंची.

पांच दुकानों को किया गया सील
जांच के क्रम में श्री डुंगडुंग ने पाया कि पांच दुकान कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन किये हैं. जिसके बाद सभी पांचों दुकानों को नोटिस देकर स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक सील कर दिया गया.
ज़िला प्रशासन द्वारा लगातार जारी है जांच
रांची उपायुक्त छवि रंजन (Ranchi Deputy Commissioner chhavi Ranjan) के निर्देशों पर दुकानों/प्रतिष्ठानों में कोविड-19 से संबंधित सरकार के दिशा निर्देशों के अनुपालन को लेकर लगातार जांच जारी है. निर्देशों का उल्लंघन करने वाले दुकानों पर जिला पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है. इसके लिए अलग अलग टीम बनाई गई है. जो हर दिन अलग अलग क्षेत्रों में जांच कर रही है.
इन दुकानों को दिया गया सील
- शान-ए-रजा होटल, बरियातू
- एस.आर. ड्राई फ्रूड,बरियातू
- अल्हाज पॉल्ट्री फॉर्म, बरियातू
- मून बैटरी एवं टायर्स, बरियातू
- अलनाज स्टोर, बरियातू
