रोजगार, रोटी, पढ़ाई के मुद्दे दबा रही भाजपा: दीपांकर
On
बगोदर: कोडरमा लोक सभा चुनाव में भाकपा माले प्रत्याशी राजकुमार यादव के पक्ष में वोट मांगने पंहुचे पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य ने कहा कि रोजगार, रोटी और पढ़ाई के मुख्य मुद्दे को भाजपा सरकार दबाने का काम कर रही है। माले सिर्फ व सिर्फ इन्हीं मुद्दों को फोकस कर रही है।
दीपांकर ने कहा कि भाजपा की सरकार जमीनी हकीकत से भाग रही है। कोई भी बुनियादी सवालों का वो जवाब देना नही चाहती। कहा कि भाजपा के एक मंत्री ने कहा कि इन सवालों पर सांसद क्या करेगी ? सरकार क्या करेगी ? यानी कि साफतौर पर हमारे सवालो को दबाने की कोशिश की जा रही है। कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युवाओं को अंतकवाद, पुलवामा जैसे मुद्दों के नाम पर नए वोटर से वोट मांग रहे हैं, ताकि रोजगार के मुद्दे सामने ना आए। उन्होंने राजकुमार यादव के पक्ष में मतदान करने की अपील लोगो से की।
चुनावी सभा को भाकपा माले उम्मीदवार राजकुमार यादव ने कहा कि कोडरमा में भाजपा पूरी तरह से घबराई हुई है। किसान, मजदूर, दलित की निगाहें एक आशा भरी भाकपा माले की और है। जो इस बार भाकपा माले के पक्ष में लोग खुल कर आगे आ रहे हैं। बिजली, स्वास्थ्य, रोजगार के नाम पर भाकपा माले के पक्ष में मतदान करने की अपील की है। पूर्व विधायक विनोद कुमार सिंह ने भी चुनावी सभा के माध्यम से कहा कि कोडरमा में बदलाव की लहर बड़ी तेजी से चल रही है। यह बदलाव माले की जीत और कोडरमा सांसद राजकुमार यादव के रूप में होगी। यह बदलाव गरीबों के लिए होगा। मौके पर बाकूडा के सुमित सेन, जिप सदस्य गजेंद्र महतो, सरिता महतो, प्रमुख मुश्ताक अंसारी, मुखिया महेश कुमार, गुलाम सरबर, अनवर अंसारी, मुखिया मुनेजा खातून, पुरन महतो, पवन महतो, पुरन कुमार महतो समेत अन्य लोग मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
