कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट: एससीसीएल-कोठाकुडम को टीम चैम्पियनशिप का मिला खिताब
सम्बलपुर की टीम उप-विजेता घोषित
रांची: कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में सिंगरैनी कोलियरीज कम्पनी लिमिटेड (एससीसीएल)-कोठाकुडम ने टीम चैम्पियनशिप का खिताब हासिल किया। महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड (एमसीएल)-सम्बलपुर की टीम उप-विजेता रही। ओपेन सिंगल्स में एससीसीएल-कोठाकुडम के आर0 श्रुजन राव ने सीएमपीडीआई, रांची के सोनु पांडे तथा ओपेन डबल्स में सीएमपीडीआई के सोनु पांडे एवं बी0 राजु की जोड़ी ने एससीसीएल के ओ0 मल्लेश एवं बी0 श्रीनिवास की जोड़ी को पराजित कर विजेता रहे। इस समारोह के मुख्य अतिथि सीएमपीडीआई के निदेशक अजय कुमार ने विजेता एवं उप-विजेता टीम को ट्राफी प्रदान कर पुरस्कृत किया। मौके पर मुख्यालय-रांची के महाप्रबंधक (का0 एवं प्र0) संजय कडम्बार के अलावा मुख्यालय तथा क्षेत्रीय संस्थान-3-रांची के महाप्रबंधक व विभागाध्यक्षगण, श्रमिक प्रतिनिधि एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

ज्ञात हो कि इस तीन-दिवसीय कोल इंडिया अंतर कम्पनी कैरम टूर्नामेंट 2024-25 में मेजबान सीएमपीडीआई (मुख्यालय)-रांची सहित होल्डिंग कम्पनी कोल इंडिया लिमिटेड-कोलकाता, ईसीएल-संकटोरिया, बीसीसीएल-धनबाद, सीसीएल-रांची, डब्ल्यूसीएल-नागपुर, एसईसीएल-बिलासपुर, एनसीएल-सिंगरौली,एमसीएल-सम्बलपुर एवं एससीसीएल-कोठाकुडम् की टीमों ने हिस्सा लिया।
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
