सीएम हेमंत ने की सीट शेयरिंग की घोषणा, 70 पर झामुमो-कांग्रेस तो 11 सीटें राजद व माले के हिस्से
मुख्यमंत्री ने प्रेस वार्त्ता में की सीट शेयरिंग की घोषणा
By: Subodh Kumar
On
70 सीटों पर जेएमएम और कांग्रेस उम्मीदवार उतारेगी. सीएम की घोषणा के बाद यह स्पष्ट हो गया है कि जेएमएम और कांग्रेस 70 सीटों पर चुनाव लड़ेगा, जबकि राजद और माले बाकी के बचे 11 सीटों पर अपने अपने प्रत्याशी उतारेगी.
रांची: झारखंड में विधानसभा चुनाव घोषणा के बाद से सभी राजनीतिक पार्टियों में अपने अपने प्रत्याशियों को लेकर मंथन जारी है. NDA द्वारा सीट शेयरिंग की घोषणा के बाद आज शनिवार को राज्य के मुखिया हेमंत सोरेन ने प्रेस वार्त्ता कर बताया कि हमने गठबंधन (INDIA) के साथ चुनाव मैदान में जाने का निर्णय लिया है. 81 सीटों पर हम चुनाव लड़ेंगे. कांग्रेस, जेएमएम, आरजेडी के अलावा लेफ्ट पार्टी भी हमारे साथ जुड़ गई है.

यह भी पढ़ें साहेबगंज खनन केस: सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई जांच बहाल की, मरांडी बोले– हेमंत सरकार को बड़ा झटका
Edited By: Subodh Kumar
