शिक्षकों तथा एमएनओपीएस ने प्रतिमा पर किया माल्यार्पण, हेमंत सरकार से रखी मांग
On
पाकुड़: पाकुड़ नगर के गांधी जयंती (Gandhi Jayanti) के अवसर पर गांधी जी के प्रतिमा पर शिक्षकों तथा एमएनओपीएस के कर्मचारियों ने संयुक्त रूप से माल्यार्पण किया गया. शिक्षक संघ (Teachers union) एवं एनएमओपीएस (Nmops) के जिला संयोजक ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया है कि शिक्षकों की नियुक्ति रद्द करने का आदेश झारखंड हाईकोर्ट (Jharkhand High Court) ने दिया है. उस पर राज्य सरकार फिर से याचिका दायर करें.

इस अवसर पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ (District Secondary Teachers Association) के अध्यक्ष कौसर कबीर व सचिव नमिता त्रिवेदी के साथ -साथ एमएनओपीएस के जिला के संयोजक (District convenor of MNOPS) मो. शमशेर आलम, अतिकुर रहमान,गोपाल सिंह, प्रीतम कुमार, मुस्तफिजुर रहमान मीणा हेम्ब्रम, कालीसाधन साहू ,निर्मला कुमारी,मंजू कुमारी, इत्यादि सरकारी शिक्षक मौजूद थे.
Edited By: Samridh Jharkhand
