पाकुड़: अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं, जिले के गोपीनाथपुर में नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने कहा

गांव में पुलिस पिकेट बनवाने की प्रक्रिया

पाकुड़: अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं, जिले के गोपीनाथपुर में नेता प्रतिपक्ष बाउरी ने कहा
भाजपा प्रतिनिधि मंडल (फोटो- कुमुद रंजन)

प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जब तक मामला पूरी तरह से शांत नहीं हो जाता तब तक गांव में एक अस्थाई थाना का निर्माण करवाया जाएगा, वहीं जिस तरह का माहौल अभी देखने को मिल रहा है इसको लेकर केंद्रीय पुलिस बल की भी एक टुकड़ी को गांव में प्रतिनियुक्ति करने की मांग की जाएगी।  

पाकुड़: भारतीय जनता पार्टी झारखंड का एक प्रतिनिधि मंडल नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी की अध्यक्षता में गुरुवार को पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गांव पहुंचा। भाजपा प्रतिनिधि मंडल में राजमहल विधायक अनंत ओझा, सारठ विधायक रणधीर सिंह, गोड्डा विधायक अमित मंडल शामिल थे। 

क्या है मामला

ज्ञात हो कि 17 जून को पाकुड़ जिला के गोपीनाथपुर गांव में प्रतिबंधित मांस काटने को लेकर दो समुदाय में झड़प हो गयी। जिसके बाद पश्चिम बंगाल के गांव से सैकड़ो की संख्या मुसलमानों ने गांव पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले में दर्जनों की संख्या में ग्रामीण घायल हो गए। वहीं ग्रामीणों के साथ मारपीट, पश्चिम बंगाल से पत्थरबाजी और बम भी फेके गए। 

इस घटना में कई घरों को भी नुकसान पहुंचा है। इस घटना से ग्रामीण इतने डरे हुए हैं कि वह अपने घरों में भी नहीं रह रहे। हालांकि समय रहते स्थानीय पुलिस और जिला प्रशासन ने घटना स्थल पहुंच कर माम्मले को शांत करवाने की कोशिश की। बावजूद इसके मुस्लिम समुदाय ग्रामीणों को धमकी दे रहे है। 

यह भी पढ़ें Palamu news: डायन कुप्रथा और सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान

गुरुवार को भाजपा प्रतिनिधि मंडल ने ग्रामीणों से मुलाकात कर उनके क्षतिग्रस्त घरों और घायलों से मुलाकात की। वहीं प्रतिनिधिमंडल ने ग्रामीणों को भरोसा दिया कि जब तक मामला पूरी तरह से शांत नहीं हो जाता तब तक गांव में एक अस्थाई थाना का निर्माण करवाया जाएगा, वहीं जिस तरह का माहौल अभी देखने को मिल रहा है इसको लेकर केंद्रीय पुलिस बल की भी एक टुकड़ी को गांव में प्रतिनियुक्ति करने की मांग की जाएगी।  

यह भी पढ़ें Koderma news: सड़क दुर्घटना में झुमरीतिलैया की एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल

 

यह भी पढ़ें हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार से आम आदमी प्रभावित, स्कूली बच्चे भी भ्रष्टाचार की चपेट में: बाबूलाल मरांडी

अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं

ग्रामीणों से बात करते हुए नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने साफ तौर पर कहा कि अगर कोई हमें छेड़ेगा तो हम उसे छोड़ेंगे नहीं। यदि राज्य सरकार की पुलिस प्रशासन गोपीनाथपुर गांव के लोगों का साथ नहीं भी देगी तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता गोपीनाथपुर गांव के साथ खड़ी होकर इस लड़ाई को लड़ेगी। 

वहीं उन्होंने सभी ग्रामीणों से आग्रह किया कि वह अपने-अपने घरों को छोड़कर कहीं नहीं जाए ऐसा करने से मुस्लिम समुदाय का मनोबल और बढ़ेगा। उन्होंने कहा कि हमारे पूर्वज सदियों से यहां रहते आ रहे हैं और हम अपने मिट्टी को छोड़कर कहीं नहीं जाएंगे। 

 

यह भी पढ़ें हेमंत सरकार में भ्रष्टाचार से आम आदमी प्रभावित, स्कूली बच्चे भी भ्रष्टाचार की चपेट में: बाबूलाल मरांडी

श्री बाउरी ने सरकार को साफ तौर पर चुनौती देते हुए कहा कि सरकार बताएं कि क्या झारखंड में गौ हत्या पर प्रतिबंध नहीं है और यदि है तो उसकी क्या परिभाषा है? जिस तरह से मुस्लिम समुदाय के लोग सड़क किनारे खुले आम गौ हत्या कर रहे हैं तो क्या उनके ऊपर सरकार कोई कार्रवाई नहीं करेगी? यदि सरकार गोपीनाथपुर गांव के लोगों को संरक्षण नहीं दे सकती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता और नेता गोपीनाथपुर में कैंप कर गांव को संरक्षित करने का काम करेगी। 

गांव में पुलिस पिकेट बनवाने की प्रक्रिया

वहीं उन्होंने बताया कि आज की सारी रिपोर्ट में केंद्र और राज्य सरकार के साथ साझा कर गांव में पुलिस पिकेट बनवाने की प्रक्रिया और लोगों को भय मुक्त करने का कार्य करेगी। उन्होंने साफ कहा कि झारखंड को पश्चिम बंगाल नहीं बनने देंगे। फिर चाहे इसके लिए किसी भी हद तक क्यों नहीं जाना पड़े। क्योंकि झारखंड में भले ही झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस और राजद की सरकार है लेकिन केंद्र में नरेंद्र मोदी की सरकार है जो गलत बर्दास्त नही करती है। 

मौके पर सारठ विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि गोपीनाथपुर गांव की यह घटना झारखंड को शर्मसार करने वाली है। पश्चिम बंगाल के मुस्लिम समुदाय के लोग झारखंड में बांग्लादेशियों को बसाने के लिए गोपीनाथपुर गांव के लोगों को डरा कर धमका कर उनके घरों को छोड़ कर जाने को मजबूर कर देना चाहते हैं जो भारतीय जनता पार्टी कभी भी पूर्ण होने नहीं देगी। भाजपा राज्य सरकार पर दवाब बना कर ग्रामीणों को संरक्षित करने का काम करेगी। 

दौरे में मुख्य रूप से प्रदेश मंत्री दुर्गा मरांडी, भाजपा पाकुड़ जिला अध्यक्ष अमृत पांडेय, पूर्व विधायक बेनी प्रसाद गुप्ता, भाजपा नेता डेनियल किस्कु, भाजपा अनुसूचित जाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री कामेश्वर दास, भाजपा के पूर्व जीपक अध्यक्ष बलराम दुबे एवं अन्य भाजपा पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश IAS पूजा सिंघल का निलंबन खत्म, कार्मिक विभाग में योगदान देने का निर्देश
Ranchi news: "राष्ट्रीय MDA कार्यक्रम 2025" के सफलता हेतु जिला टास्क फोर्स की बैठक, कुष्ठ रोग के प्रति लोगो को जागरूक करने का निर्देश
Ranchi news: पढ़ाई के लिए घर में मिली डांट तो नाराज होकर निकल गई, धुर्वा डैम में मिली लाश
Ranchi news: सीएम हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक, इन प्रस्ताओं पर लगी मुहर
Palamu news: डायन कुप्रथा और सामाजिक अंधविश्वास के खिलाफ जागरूकता अभियान
Palamu news: महिला सशक्तिकरण और बालिका प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 
Dhanbad news: SJAS सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में विधायक श्रीयसी सिंह का आगमन
Koderma news: सड़क दुर्घटना में झुमरीतिलैया की एक छात्रा की मौत, दो गंभीर रूप से घायल
Ranchi news: रांची के दबंग पुलिस अधिकारी जानकी राम का निधन
विद्यार्थीयो का इस तरह के प्रतियोगिता से सर्वांगीण विकास होता है: डॉ ब्रजेश कुमार
Ranchi news: जमीन संबंधित विवाद पर अंकुश लगाने के लिए मंत्री दीपक बिरुआ का एक्शन प्लान तैयार, दिए ये निर्देश
हेमंत सरकार ने कोरोना आपदा मे लूट का अवसर ढूँढा: अमित मंडल