Jamshedpur : दो प्रत्याशियों के बदले चुनाव चिन्ह, एक ने स्वीकारा तो दूसरा हुआ नाराज
निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा ने कहा, चुनाव चिन्ह बदले जाने से काफी नुकसान होगा
कृष्णा लोहार ने इसका विरोध किया है. कृष्णा लोहार ने निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि उन्होंने अपनी प्रचार सामग्री जैसे- पंपलेट, लिफ्लेट, पोस्टर, बैनर वगैरह छपवा लिया है. इन सबमें उनका लाखों रुपया लगा है.
जमशेदपुर: विधानसभा चुनाव के लिए सभी प्रत्याशियों का नामांकन हो चुका है. निर्वाचन आयोग ने प्रत्याशियों के चुनाव चिन्हों पर अपनी मुहर भी लगा दी है. कुछ प्रत्याशियों के चुनाव चिन्हों को बदला भी गया है. इसी कड़ी में जमशेदपुर पूर्वी से दो निर्दलीय प्रत्याशियों के चुनाव चिन्ह को निर्वाचन आयोग ने बदल दिया है. जानकारी के मुताबिक जमशेदपुर पूर्वी विधानसभा की निर्वाची पदाधिकारी एसडीएम शताब्दी मजूमदार ने दो निर्दलीय प्रत्याशियों का चुनाव चिन्ह बदला है. निर्दलीय प्रत्याशी कृष्णा लोहार को फुटबॉल की जगह फुटबॉल व खिलाड़ी दिया गया है, जबकि दूसरे निर्दलीय उम्मीदवार अभिषेक कुमार को हेलीकॉप्टर की जगह हीरा का चुनाव चिन्ह आवंटित किया गया है.
दोनों प्रत्याशियों को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यालय में बुला कर चुनाव चिन्ह बदले जाने की जानकारी दी गई. निर्दलीय प्रत्याशी अभिषेक कुमार ने तो बिना विवाद के ही बदला हुआ चुनाव चिन्ह स्वीकार कर लिया, लेकिन कृष्णा लोहार ने इसका विरोध किया है. कृष्णा लोहार ने निर्वाची पदाधिकारी से कहा कि उन्होंने अपनी प्रचार सामग्री जैसे- पंपलेट, लिफ्लेट, पोस्टर, बैनर वगैरह छपवा लिया है. इन सबमें उनका लाखों रुपया लगा है. ऐसे में चुनाव चिन्ह के बदल जाने से उन्हें काफी नुकसान होगा. उन्होंने निर्वाची पदाधिकारी से पूर्व चुनाव चिन्ह को ही बहाल रखने की मांग की.