सुखेदव सिंह ने झारखंड के मुख्य सचिव का कार्यभार संभाला
On
रांची : 1987 बैच के आइएएस अधिकारी सुखदेव सिंह ने आज झारखंड के मुख्य सचिव का पदभार संभाल लिया. सुखदेव सिंह ने डीके तिवारी से पदभार ग्रहण किया है. तिवारी कल ही रिटायर हुए और मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की मौजूदगी में उनके लिए एक भावपूर्ण विदाई समारोह का कल आयोजन किया गया था.
IAS officer Sukhdev Singh takes charge as Chief Secretary of #Jharkhand. pic.twitter.com/97mfv8baki— ANI (@ANI) April 1, 2020
सुखदेव सिंह को एक काबिल व क्षमतावान अधिकारी माना जाता है और उन्हें पूर्व में कई अहम विभागों की जिम्मेदारियां संभाली है. वे अबतक अपर मुख्य सचिव थे और गृह, कारा एवं आपदा विभाग की जिम्मेदारियां संभाल रहे थे. सुखदेव सिंह के साथ ही राजीव अरुण एक्का को मुख्यमंत्री का प्रधान सचिव नियुक्त किया गया है.
कल सेवानिवृत्त हुए डीके तिवारी 1987 बैच के आइएएस अधिकारी थे.
Edited By: Samridh Jharkhand

