ACCIDENT: बरकट्ठा में ट्रैक्टर-बाइक की टक्कर, मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत
तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई
1.jpg)
दोनों छात्र ग्राम चुगलामो, पोस्ट चुगलामो, थाना बरकट्ठा के निवासी थे। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बरही डीएसपी अजित कुमार विमल, इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता एवं जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया।
हजारीबाग/ बरकट्ठा: गंगपाचो पंचायत के ढोढ़ीया पूल के समीप सड़क दुर्घटना में मैट्रिक परीक्षार्थी की मौत हो गई जबकि एक अन्य छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रैक्टर और बाइक की आमने-सामने टक्कर हो गई। हादसे में चुगलामो निवासी रोहित कुमार (पिता अर्जुन महतो) की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राहुल कुमार (पिता मंटू महतो) गंभीर रूप से घायल हो गया। दोनों छात्र ग्राम चुगलामो, पोस्ट चुगलामो, थाना बरकट्ठा के निवासी थे। दुर्घटना के बाद आसपास के लोग घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए और परिजनों के साथ मिलकर सड़क जाम कर दिया। ग्रामीणों का आक्रोश देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास किया। बरही डीएसपी अजित कुमार विमल, इंस्पेक्टर इमदाद अंसारी, थाना प्रभारी राजेश कुमार भोगता एवं जिला परिषद सदस्य कुमकुम देवी घटनास्थल पर पहुंचे और परिजनों को समझाने का प्रयास किया। प्रशासन ने परिजनों को उचित मुआवजे और कानूनी कार्रवाई का आश्वासन दिया, जिसके बाद जाम हटाया गया। वहीं, घायल राहुल कुमार को तत्काल इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा गया, जहां उसकी स्थिति गंभीर बनी हुई है। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। ग्रामीणों ने क्षेत्र में तेज रफ्तार वाहनों पर नियंत्रण लगाने की मांग की है। पुलिस ने ट्रैक्टर को जब्त कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।