पकरी बरवाडीह कोयला खनन परियोजना ने 67 वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह में कई पुरस्कार जीते
टाटा स्टील खदानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे
1.jpg)
9 पुरस्कारों के साथ केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) क्षेत्र में किसी भी एक खदान द्वारा जीते गए सर्वोच्च पुरस्कारों का रिकॉर्ड बनाया। यह सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम, जो खान सुरक्षा महानिदेशालय(DGMS) के तहत आयोजित किया जाता है। जिसमें पकरी बरवाडीह को सुरक्षा मानकों और संचालन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया। 67वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह 2024 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह मगध संघमित्रा क्षेत्र में आयोजित किया गया।
बड़कागाँव/ हजारीबाग: बड़कागाँव प्रखण्ड अन्तर्गत पकरी बारवाडीह कोयला खनन परियोजना ने 67 वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह 2024 में एक अभूतपूर्व उपलब्धि हासिल करते हुए 9 पुरस्कारों के साथ केंद्रीय कोलफील्ड्स लिमिटेड (CCL) क्षेत्र में किसी भी एक खदान द्वारा जीते गए सर्वोच्च पुरस्कारों का रिकॉर्ड बनाया। यह सुरक्षा सप्ताह कार्यक्रम, जो खान सुरक्षा महानिदेशालय(DGMS) के तहत आयोजित किया जाता है। जिसमें पकरी बरवाडीह को सुरक्षा मानकों और संचालन में उत्कृष्टता के लिए पुरस्कृत किया गया। 67वें वार्षिक सुरक्षा सप्ताह 2024 का पुरस्कार वितरण सह समापन समारोह मगध संघमित्रा क्षेत्र में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उज्जवल ताह, खदान सुरक्षा महानिदेशक (CIM) और डीजीएमएस के महानिदेशक रहे, जिनके साथ खदान सुरक्षा महानिदेशालय (DMS) के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे। इस अवसर पर CCL के CMD और निदेशकगण, RED (कोल माइनिंग) NTPC, ED (कोल माइनिंग) DVC, और हिंडाल्को तथा टाटा स्टील खदानों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।