Giridih News: HC के आदेश के बावजूद वसूला जा रहा है टोल टैक्स, खबर बनाने गए पत्रकार पर टोल कर्मियों ने किया हमला
लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के ऊपर हमला होना निंदनीय: सुदिव्य कुमार सोनू
हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने की खबर बनाने के लिए ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा टोल बूथ पहुंचे तो वहां के टॉल कर्मियों ने उनके साथ क्रूरता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया
गिरिडीह: नगर निगम टोल वसूली पर हाईकोर्ट ने रोक लगा दिया इसके बावजूद गिरिडीह में टोल वसूला जा रहा है. इतना ही नहीं इन टोल कर्मियों का मनोबल इतना बढ़ चुका है कि वे ट्रक चालक और आम आदमी तो दूर अब पत्रकार से भी मारपीट करने लगे हैं. आपको बता दें ताजा मामला गिरिडीह मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अजीडीह का है. जहां, हाईकोर्ट के आदेश का उल्लंघन होने की खबर बनाने के लिए ईटीवी भारत के पत्रकार अमरनाथ सिन्हा टोल बूथ पहुंचे तो वहां के टॉल कर्मियों ने उनके साथ क्रूरता के साथ मारपीट कर घायल कर दिया. गनीमत रही कि वक्त रहते पुलिस की पेट्रोलिंग पार्टी पहुंची और पत्रकार अमरनाथ सिन्हा को टोलकर्मियों के जानलेवा हमलों से बचा लिया.

साथ ही जानकारी मिलने के बाद नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू भी सदर अस्पताल पहुंच कर घायल पत्रकार से मुलाकात किए. इस दौरान उन्होंने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र के चौथे स्तंभ के ऊपर इस तरह का हमला होना निंदनीय है. साथ ही वे आश्वस्त करते है कि जिन्होंने कानून को हाथ में लिए वे कानून के तहत दंडित होंगे.
सुजीत सिन्हा, 'समृद्ध झारखंड' की संपादकीय टीम के एक महत्वपूर्ण सदस्य हैं, जहाँ वे "सीनियर टेक्निकल एडिटर" और "न्यूज़ सब-एडिटर" के रूप में कार्यरत हैं। सुजीत झारखण्ड के गिरिडीह के रहने वालें हैं।
'समृद्ध झारखंड' के लिए वे मुख्य रूप से राजनीतिक और वैज्ञानिक हलचलों पर अपनी पैनी नजर रखते हैं और इन विषयों पर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करते हैं।
