देवघर: शिवगंगा के निकट पुराने मकान का आगे का हिस्सा ध्वस्त, कई लोगों के फंसे होने की आशंका
एनडीआरएफ और पुलिस की टीम मौके पर राहत-बचाव कार्य चला रही है, एक व्यक्ति को निकाला गया
उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सीता होटल के समीप बहुमंजिला बिल्डिंग के गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि बचाव कार्य तेजी से चलाया जा सके
देवघर: झारखंड के देवघर शहर में शिवगंगा के पास स्थित सीता होटल के निकट एक पुराना दो मंजिला मकान का आगे का हिस्सा रविवार की सुबह धराशायी हो गया। इस हादसे में तीन परिवार के लोगों के दबे होने की आशंका है।

हादसे की सूचना के बाद एनडीआरएफ की टीम राहत एवं बचाव कार्य में जुट गयी है और पीड़ित को निकालने की कोशिश की जा रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि हादसा सुबह साढे पांच बजे हुआ जिस समय अधिकतर लोग सोये रहते हैं। लोगों का यह भी कहना है कि मकान के अगले हिस्से में मरम्मत का कार्य चल रहा था।
मलबे में दबे महिला से को बाहर निकालने में NDRF की टीम । बधाई महिला सकुशल बाहर निकाल ली गई। गृहमंत्री अमित शाह जी @AmitShah जी का आभार @NDRFHQ की टीम को जल्द भिजवाया pic.twitter.com/42kkRKb1jc
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 7, 2024
इस बिल्डिंग का पिछला हिस्सा बच गया है, जिसमें दूसरे परिवार रहते हैं। राहत बचाव के दौरान शुरुआत में एक व्यक्ति को निकालने में सफलता मिली है।

मौके पर पुलिस मौजूद है। घटना की सूचना पर लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई। मालूम हो कि बारिश का महीना जारी है और पिछले कई दिनों से देवघर में बारिश हो रही है। लगातार बारिश होने से ऐसे मकानों के ध्वस्त होने का खतरा बढ जाता है।
देवघर में आज सुबह 6 बजे के आसपास बमबम झा पथ पर तीन मंज़िला मकान ढह गया ।केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह@AmitShah जी ने तुरंत की टीम भिजवाया ।सुबह से मैं ख़ुद भाजपा के वरिष्ठ नेताओं व स्थानीय लोगों के साथ घटना स्थल पर मौजूद हूँ ।स्थानीय लोगों ने अभीतक 3 लोगों को तथा NDRF ने 1 महिला… pic.twitter.com/m4Y80APwFw
— Dr Nishikant Dubey (@nishikant_dubey) July 7, 2024
वहीं घटना को लेकर उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी विशाल सागर ने सीता होटल के समीप बहुमंजिला बिल्डिंग के गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि बचाव कार्य तेजी से चलाया जा सके।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत बहुमंजिला इमारत गिरने के दौरान फसे हुए लोगों में से एक 01 महिला को सकुशल मलबे से निकाला जा चुका हैं और बेहतर ईलाज हेतु एम्बुलेंस से अस्पताल रेफर किया गया है।@JharkhandCMO pic.twitter.com/TykVIXPFzF
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 7, 2024
इसके अलावा दंडाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस टीम, दमकल की टीम, और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है। साथ ही इमारत के गिरने के कारण कुछ लोगों के अंदर फंसे होने की आशंका को देखते हुए एनडीआरएफ की टीम स्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही हैं। वही जिला प्रशासन द्वारा मलबे में फंसे लोगों को निकालने के लिए राहत व बचाव का कार्य किया जा रहा है, ताकि हर संभव सहयोग व सहायता प्रदान की जा सके।
देवघर के उपायुक्त विशाल सागर ने सीता होटल के समीप बहुमंजिला बिल्डिंग के गिरने के बाद मौके का जायजा लिया और राहत बचाव की निगरानी कर रहे हैं। घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है, ताकि बचाव कार्य तेजी से चलाया जा सके।

इसके अलावा दंडाधिकारियों के साथ स्वास्थ्य विभाग की एम्बुलेंस टीम, दमकल की टीम और पुलिस द्वारा बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत सीता होटल के समीप इमारतके गिरने की घटना को संज्ञान में लेते हुए एनडीआरएफ और स्वास्थ्य विभाग की टीम को घटना स्थल पर प्रतिनियुक्त किया गया है। साथ ही दंडाधिकारियों, एम्बुलेंस की टीम, दमकल, और पुलिस द्वारा तेजी से बचाव अभियान चलाया जा रहा है।@JharkhandCMO pic.twitter.com/HWvGty4JLX
— DC Deoghar (@DCDeoghar) July 7, 2024
