Chatra News: गृह सचिव और डीजीपी की समीक्षा बैठक आज, थाना प्रभारियों से लेंगे उनके काम का ब्यौरा
नशीले पदार्थों से जुड़े लंबित मामलों की भी की जाएगी समीक्षा
बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और लंबित मामलों की प्रगति को सुनिश्चित करना है.
चतरा: जिला मुख्यालय में विधि-व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक का आज चतरा में आयोजित की गई है. इस बैठक में शामिल होने गृह सचिव वंदना डाडेल और डीजीपी अनुराग गुप्ता आज चतरा पहुंचे. बैठक में रांची, चतरा, हजारीबाग और लातेहार जिले के 34 थाना प्रभारियों से उनके काम का ब्यौरा लिया जाएगा.
जानकारी के मुताबिक बैठक में संगठित अपराध और कारोबारियों को धमकी जैसे मामलों की गहन समीक्षा होगी. टॉप 10 आपराधिक मामलों पर फोकस किया जाएगा. इसमें जेल में बंद शातिर अपराधियों जैसे विकास तिवारी, अमन साहू और अमन श्रीवास्तव गिरोह की गतिविधियों पर रोक लगाने के उपायों की समीक्षा की जाएगी. इसके अंतर्गत अधिकारियों से पूछा जाएगा कि धमकी भरे कॉल करने वालों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज हुई या नहीं.
अपराधियों के खिलाफ कुर्की की कार्रवाई हो रही है या नहीं और उनके डोज़ियर तैयार किए जा रहे हैं या नहीं. नशीले पदार्थों (एनडीपीएस) से जुड़े सभी लंबित मामलों की समीक्षा भी की जाएगी. विशेषकर 2023 और उससे पहले के मामलों को लेकर सवाल-जवाब होंगे. बड़े पैमाने पर बरामदगी के मामलों में फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी और कुर्की के कदमों की प्रगति का भी आकलन किया जाएगा.
अफीम की खेती पर नियंत्रण के लिए किये जा रहे प्रयासों पर चर्चा होगी. थाना प्रभारियों को चौकीदारों और अन्य स्रोतों से नियमित सूचना मिल रही है या नहीं, इसकी भी समीक्षा की जायेगी. विशेष शाखा की ओर से दी गई जानकारी पर कार्रवाई का भी आकलन किया जाएगा. इस बैठक में आईजी अभियान, आईजी सीआईडी, आईजी स्पेशल ब्रांच, डीआईजी हजारीबाग, एटीएस एसपी और चतरा, लातेहार और हजारीबाग के एसपी भी शामिल हैं. बैठक का उद्देश्य क्षेत्र में कानून व्यवस्था को मजबूत करना और लंबित मामलों की प्रगति को सुनिश्चित करना है.