कोल्हान ना किसी के आगे झुका है और न कभी झुकेगा: कल्पना सोरेन

तांतनगर पहुंचा मंईया सम्मान यात्रा का कारवां

कोल्हान ना किसी के आगे झुका है और न कभी झुकेगा: कल्पना सोरेन
जनसभा को संबोधित करतीं विधायक कल्पना सोरेन.

विधायक निरल पूर्ति बोले, राज्य के लोगों को भटकाने के लिए बेईमानों का एक यात्रा चल रहा है.

चाईबासा: मंईया सम्मान यात्रा की शुरुआत विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को तांतनगर में शहीद गंगाराम कालुंडिया को नमन कर किया. इसके बाद मंझारी और कुमारदूंगी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि यह धरती हमारे आंदोलनकारी की धरती है, जिन्होंने अंग्रेजों के समय से भी अपनी लड़ाई को लड़ते हुए अपने जल , जंगल जमीन , अपने पेड़ ,अपने पहाड़, अपने बुरु सबको बचाने के लिए निरंतर हमेशा अपने शत्रु के साथ में संघर्ष किया है. यह कोल्हान की वीर भूमि है. हमारे शहीदों से हमें यह प्रेरणा मिलती है की कोल्हान कभी झुकता नहीं है. कभी समझौता नहीं करता और कोल्हान कभी किसी से डरता नहीं है. यह सीख यह प्रेरणा लेकर हम निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं. अगर आपको झारखंड मुक्ति मोर्चा की विचारधारा को समझना है, आपको झारखंड के हर एक शहीद सिपाही के बारे में जानना है. 

उन्होंने कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा गरीब-गुरबा लोगों को आगे बढ़ा रहा है. आपके मन में हिम्मत है, साहस है. आपका विश्वास, आपका आत्मविश्वास यह सिखाता है. मेरी यात्रा आप लोगों को पता ही है, किस तरीके से मेरा सफर रहा है. आज हमारे सामने सांसद मैडम जोबा मांझी  खड़ी है. आप लोगों के प्यार के वजह से यह सांसद है. आप लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर विश्वास जताया है. हम सभी मिलकर निरंतर लड़ने के लिए तत्पर रहते हैं. आज हम लोग महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. एक दूसरे का उदाहरण देते हैं. आपको जान कर खुशी होगी कि हमारे झारखंड के मुख्यमंत्री ने लाखों महिलाओं को 11,000 करोड़ क्रेडिट लिंक्ड से जुड़वाया है, ताकि वह सवलंबी हो सके. वह खुद को मजबूत खड़ा कर सके. जितनी महिलाएं हैं उनके तकलीफों को भी उनका समाधान करते हुए आगे बढ़ सके. 


कल्पना सोरेन ने कहा, कल रात्रि चौपाल में भी कुछ महिलाओं ने अपनी अनुभवों को हमको अवगत कराया था. हमारे पास जो संपत्ति है वह हमारा आचरण और यह हमारा खजाना है. मैं बताना चाहूंगी कि निरंतर हेमंत सोरेन जी हमारे झारखंड के आदिवासियों के लिए और खास करके कोल्हान में ‘हो’ भाषा को हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. हमेशा उनकी लड़ाई रहती है कि जब तक वह ‘हो’ भाषा को हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करा देते चैन से नहीं बैठेंगे. मंईया सम्मान योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए लाया गया है. इस योजना से बीजेपी को बहुत तकलीफ हो रही है. योजना को रोकने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हेमंत सोरेन अकेला दिखता है, अकेला है नहीं. राज्य की आधी महिला आबादी समेत पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है. आप लोग बातें सभी की सुने, लेकिन सही को चुने. उन्होंने कहा, आपका हेमंत सोरेन को बिना सबूत के जेल में डाल दिया गया. पिछले 10 वर्ष से केन्द्र में भाजपा सरकार बैठी है. एक लाख 36 हज़ार करोड नहीं दे रही है. हेमंत सोरेन राज्य को समृद्ध करने में लगे हैं. विपक्षी चाहते हैं कि कोल्हान समझौता करें, लेकिन उन्हें मालूम नहीं की जब कोल्हान की जनता अंग्रेजों का आगे नहीं झुकी अंग्रेजों के साथ समझौता नहीं की तो बाहरी लोगों को कैसे बर्दाश्त कर सकती है. 

मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि हजारों लोग आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए,  इसका उद्देश्य आप जानते हैं, चुनाव आने वाला है. इसलिए हमें एक बार मजबूती के साथ फिर से खड़ा होना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास के लिए बच्चे, युवा, बुजुर्ग, विकलांग के लिए योजना बनाएं. महिलाओं को सम्मान देने के लिए योजना बनाया. बिजली बिल की समस्या को खत्म किया. पुराने बिजली बिल को माफ किया. 2 लाख तक कृषि ऋण को माफ किया. आप जानते हैं किस तरह बेईमानों का एक यात्रा चल रहा है. असम का सीएम हेमंत बिस्वा सरमा अपने राज्य में चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को आदिवासी का अधिकार नहीं दिया और यहां आकर आदिवासियों के अधिकार की बात करते हैं. केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का प्रभारी बनाया है. उनके द्वारा आदिवासी का हक की बात कैसे की जा सकती है. मधु कोड़ा को चैलेंज मिल चुका है. हमारे एक दादा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित

कार्यक्रम में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, सांसद जोबा मांझी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें मंत्री मिथिलेश ठाकुर के पक्ष में कांग्रेस ने खोला मोर्चा! ईडी की छापेमारी पर खड़ा किया सवाल

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता Jharkhand Assembly Election 2024: झारखंड में चुनाव की तारीखों का ऐलान आज, ECI ने बुलायी प्रेस वार्त्ता
Koderma News: सरस्वती पब्लिक उच्च विद्यालय के छात्र विकास का नेशनल क्रिकेट में चयन
हेमंत सरकार के पास संसाधन था तो पहले ही ₹2500 देते, 1000 रुपए देकर महिलाओं को ठगा है: हिमंता बिस्व सरमा
भाजपा को बड़ा झटका! हेमंत सरकार ने मंईयां सम्मान योजना के तहत हर माह 2500 देने का किया एलान
मंईयां सम्मान की राशि में बढ़ोत्तरी का प्रस्ताव कैबिनेट में पास, 1000 से बढ़ कर 2500 रुपये हुई किस्त की राशि
कांग्रेस प्रत्याशी रही डॉ. मंजू कुमारी भाजपा में हुयीं शामिल, बोलीं- भाजपा ही महिला सशक्तिकरण के लिए संकल्पित और समर्पित
Dumka News: 'रोड नहीं तो वोट नहीं' के नारे को लेकर ग्रामीण हुए गोलबंद
हथियार की नोक पर ग्राहक सेवा केंद्र से 1 लाख 8 हजार रुपये की लूट, सीसीटीवी भी उखाड़ ले गए अपराधी
Giridih News: मुरैना में सैकड़ों लोगों ने माले छोड़ भाजपा का थामा दामन
Chaibasa News: सर्चिंग अभियान में दो आईईडी बरामद, बम स्क्वाड ने किया डिफ्यूज
जमुआ विधायक केदार हाजरा पर मंडराया खतरा! कांग्रेस प्रत्याशी रहे डॉ मंजू कुमारी ने थामा भाजपा का दामन
Ranchi News: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को मुड़मा मेला में शामिल होने का न्योता