कोल्हान ना किसी के आगे झुका है और न कभी झुकेगा: कल्पना सोरेन

तांतनगर पहुंचा मंईया सम्मान यात्रा का कारवां

कोल्हान ना किसी के आगे झुका है और न कभी झुकेगा: कल्पना सोरेन
जनसभा को संबोधित करतीं विधायक कल्पना सोरेन.

विधायक निरल पूर्ति बोले, राज्य के लोगों को भटकाने के लिए बेईमानों का एक यात्रा चल रहा है.

चाईबासा: मंईया सम्मान यात्रा की शुरुआत विधायक कल्पना सोरेन ने शनिवार को तांतनगर में शहीद गंगाराम कालुंडिया को नमन कर किया. इसके बाद मंझारी और कुमारदूंगी प्रखंड में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कल्पना सोरेन ने कहा कि यह धरती हमारे आंदोलनकारी की धरती है, जिन्होंने अंग्रेजों के समय से भी अपनी लड़ाई को लड़ते हुए अपने जल , जंगल जमीन , अपने पेड़ ,अपने पहाड़, अपने बुरु सबको बचाने के लिए निरंतर हमेशा अपने शत्रु के साथ में संघर्ष किया है. यह कोल्हान की वीर भूमि है. हमारे शहीदों से हमें यह प्रेरणा मिलती है की कोल्हान कभी झुकता नहीं है. कभी समझौता नहीं करता और कोल्हान कभी किसी से डरता नहीं है. यह सीख यह प्रेरणा लेकर हम निरंतर आगे बढ़ते रहते हैं. अगर आपको झारखंड मुक्ति मोर्चा की विचारधारा को समझना है, आपको झारखंड के हर एक शहीद सिपाही के बारे में जानना है. 

उन्होंने कहा, झारखंड मुक्ति मोर्चा गरीब-गुरबा लोगों को आगे बढ़ा रहा है. आपके मन में हिम्मत है, साहस है. आपका विश्वास, आपका आत्मविश्वास यह सिखाता है. मेरी यात्रा आप लोगों को पता ही है, किस तरीके से मेरा सफर रहा है. आज हमारे सामने सांसद मैडम जोबा मांझी  खड़ी है. आप लोगों के प्यार के वजह से यह सांसद है. आप लोगों ने झारखंड मुक्ति मोर्चा पर विश्वास जताया है. हम सभी मिलकर निरंतर लड़ने के लिए तत्पर रहते हैं. आज हम लोग महिला सशक्तिकरण की बात करते हैं. एक दूसरे का उदाहरण देते हैं. आपको जान कर खुशी होगी कि हमारे झारखंड के मुख्यमंत्री ने लाखों महिलाओं को 11,000 करोड़ क्रेडिट लिंक्ड से जुड़वाया है, ताकि वह सवलंबी हो सके. वह खुद को मजबूत खड़ा कर सके. जितनी महिलाएं हैं उनके तकलीफों को भी उनका समाधान करते हुए आगे बढ़ सके. 


कल्पना सोरेन ने कहा, कल रात्रि चौपाल में भी कुछ महिलाओं ने अपनी अनुभवों को हमको अवगत कराया था. हमारे पास जो संपत्ति है वह हमारा आचरण और यह हमारा खजाना है. मैं बताना चाहूंगी कि निरंतर हेमंत सोरेन जी हमारे झारखंड के आदिवासियों के लिए और खास करके कोल्हान में ‘हो’ भाषा को हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है. हमेशा उनकी लड़ाई रहती है कि जब तक वह ‘हो’ भाषा को हमारे संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल नहीं करा देते चैन से नहीं बैठेंगे. मंईया सम्मान योजना महिलाओं को मजबूत बनाने के लिए लाया गया है. इस योजना से बीजेपी को बहुत तकलीफ हो रही है. योजना को रोकने के लिए हर प्रकार का प्रयास किया जा रहा है. लेकिन हेमंत सोरेन अकेला दिखता है, अकेला है नहीं. राज्य की आधी महिला आबादी समेत पूरा राज्य उनके साथ खड़ा है. आप लोग बातें सभी की सुने, लेकिन सही को चुने. उन्होंने कहा, आपका हेमंत सोरेन को बिना सबूत के जेल में डाल दिया गया. पिछले 10 वर्ष से केन्द्र में भाजपा सरकार बैठी है. एक लाख 36 हज़ार करोड नहीं दे रही है. हेमंत सोरेन राज्य को समृद्ध करने में लगे हैं. विपक्षी चाहते हैं कि कोल्हान समझौता करें, लेकिन उन्हें मालूम नहीं की जब कोल्हान की जनता अंग्रेजों का आगे नहीं झुकी अंग्रेजों के साथ समझौता नहीं की तो बाहरी लोगों को कैसे बर्दाश्त कर सकती है. 

मझगांव विधायक निरल पूर्ति ने कहा कि हजारों लोग आज इस कार्यक्रम में शामिल हुए,  इसका उद्देश्य आप जानते हैं, चुनाव आने वाला है. इसलिए हमें एक बार मजबूती के साथ फिर से खड़ा होना है. मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन राज्य के विकास के लिए बच्चे, युवा, बुजुर्ग, विकलांग के लिए योजना बनाएं. महिलाओं को सम्मान देने के लिए योजना बनाया. बिजली बिल की समस्या को खत्म किया. पुराने बिजली बिल को माफ किया. 2 लाख तक कृषि ऋण को माफ किया. आप जानते हैं किस तरह बेईमानों का एक यात्रा चल रहा है. असम का सीएम हेमंत बिस्वा सरमा अपने राज्य में चाय बागान में काम करने वाले मजदूरों को आदिवासी का अधिकार नहीं दिया और यहां आकर आदिवासियों के अधिकार की बात करते हैं. केंद्र कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान को झारखंड का प्रभारी बनाया है. उनके द्वारा आदिवासी का हक की बात कैसे की जा सकती है. मधु कोड़ा को चैलेंज मिल चुका है. हमारे एक दादा भी बीजेपी में शामिल हुए हैं. 

यह भी पढ़ें Chaibasa News : विशेष बच्चों ने दिखाया हुनर: एस्पायर मदर्स विंग्स के सांस्कृतिक कार्यक्रम में छाई प्रतिभाएं

कार्यक्रम में कृषि मंत्री दीपिका पांडेय, महिला एवं बाल विकास मंत्री बेबी देवी, सांसद जोबा मांझी, जिला परिषद अध्यक्ष लक्ष्मी सोरेन समेत अन्य मौजूद थे.

यह भी पढ़ें सदन में गरमाया मुद्दा: झारखंड भवन और गेस्ट हाउस की व्यवस्थाओं की होगी जांच

Edited By: Subodh Kumar

Related Posts

Latest News

Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे Horoscope: चंद्रमा का प्रभाव, राशियों पर बदलाव: जानें आज क्या कह रहे हैं आपके सितारे
फर्जी सहिया के नाम पर गर्भवती महिलाओं से कथित वसूली, गरीब महिलाओं पर अत्याचार का आरोप
मसलिया में गोलबंधा लैम्पस धान क्रय केंद्र का उद्घाटन, किसानों में खुशी
जन समस्याओं को लेकर जनसुनवाई का आयोजन करेगी फॉरवर्ड ब्लॉक
प्रखंड प्रमुख ने किया बाबा चुटोनाथ इंडियन ऑयल पेट्रोल पंप का उद्घाटन
खरसान पंचायत में भाकपा माले की बैठक, शहादत दिवस की तैयारी पर मंथन
श्रम मंत्री संजय प्रसाद यादव की माता के निधन पर राजद परिवार ने जताया शोक
साहिबगंज में शुरू हुई धान की खरीद, 25 से अधिक केंद्र तैयार
पूर्वी सिंहभूम में नवनियुक्त महिला चौकीदार की दिनदहाड़े निर्मम हत्या, इलाके में सनसनी
गोमो लोको बाजार के सामूहिक रास्ते से अतिक्रमण हटाने की मांग, जनता दरबार में पहुंची शिकायत
गुवा सेल साइडिंग में मालगाड़ी बेपटरी, घंटों ठप रहा रेल परिचालन
जनता दरबार में कांके अंचल सीओ अमित भगत ने सुनीं शिकायतें, मौके पर किया समाधान