Chaibasa News: कांग्रेस के जन संवाद कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब

मधु कोड़ा के परिवर्तन यात्रा कार्यक्रम पर विधायक का शक्ति प्रदर्शन पड़ा भारी

Chaibasa News: कांग्रेस के जन संवाद कार्यक्रम में उमड़ा जन सैलाब
जनसभा को संबोधित करते विधायक सोनाराम सिंकु.

विधायक सोनाराम सिंकु बोले, जिस तरह कोल्हान के आदिवासी अंग्रेजों को भगाया, उसी तरह यहाँ की जनता कोल्हान से भाजपा को भगाने का काम करने जा रही है.

चाईबासा: झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर जगन्नाथपुर अनुमंडल क्वार्टर स्थित जामनाड़ी मैदान मे जगन्नाथपुर विधानसभा स्तरीय जन संवाद लक्ष्य 2024 कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जनसंवाद कार्यक्रम के मंच से नेताओ के साथ विधायक ने भाजपा पर जम कर हमला बोला. साथ ही विधायक ने भारी भीड़ जुटा कर अपनी शक्ती का भी प्रदर्शन किया. मौके पर कार्यकर्ताओ को सम्बोधित करते हुऐ ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री इरफान अंसारी ने कहा कि झारखंड बने 24 साल हुऐ. इन 24 साल मे 18 साल भाजपा ने राज किया. 18 साल में तो लड़के जवान हो जाते है, लेकिन झारखंड और कमजोर हो गया है. झारखंड बना था यहां के आदिवासी मूलवासी के लिए, आज भी नहीं लगता कि हम झारखंडी है. 

उन्होंने कहा, झारखंड मे भाजपा की सरकार बन कर बुनियाद ही कमजोर पड़ गई. दिशोम गुरु शिबु सुरेन और मेरे पिता फुरकान अंसारी ने झारखंड की लड़ाई लड़ी. भाजपा सरकार बनते ही घोटाला की शुरुआत हुई. झारखंड में लाखों अनुबंध कर्मी से काम लिया जाता रहा वे आज हड़ताल पर रहते हैं. हमारी सरकार बनते ही नई पॉलिसी मे काम होगा. आदिवासी मूलवासी का काम होगा. हम जमीन दाता है मगर हम लोगों के पास घर नही है. भाजपा नेताओं के पास फार्म हाउस है. आज भी हम अपने हक के मोहताज हैं.  उन्होंने बाबूलाल मरांडी और अर्जुन मुंडा को मंच चुनौती देते हुए कहा कि आप आदिवासी हो तो आदिवासियों का मान सम्मान की रक्षा करने से क्यों भागते हो. सीता और गीता को जनता में लोकसभा मे ताला लगा दिया है. उन्होने जनता को धोखा दिया है. भाजपा ने चंपई, मधु, गीता, सीता को खरीद लिया लेकिन सोनाराम को नहीं खरीद सका. सोनाराम सिंकु पूरा 24 कैरेट का सोना है. कोल्हान को भाजपा मुक्त बनाना है.

जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से सिर्फ  विधायक सांसद खरीद रही हैः सोनाराम सिंकु 

विधायक सोनाराम सिंकु ने कहा कि बीजेपी सरकार के 18 साल के राज मे भी आदिवासियों का कोई विकास नहीं हुआ है. भाजपा ने आदिवासी हित के लिए कभी नहीं सोचा.  जब से केन्द्र में भाजपा की सरकार बनी है तब से सिर्फ  विधायक संसद खरीद रही है. अपनी अस्तित्व को बचाना है जल जंगल जमीन की रक्षा करना है. भाजपा वाले हिंदू मुस्लिम कर जातिवाद की राजनीतिक कर रही है. हम आपका बेटा भाई बनकर आपका विकास कर रहे है. उड़ीसा छत्तीसगढ़ आसम से नेता बुलाकर झारखंड का कोई विकास नही कर सकता है. छत्तीसगढ़ से हमारे आदिवासीयो को भागने का काम कर रही है भाजपा सरकार. कूछ दिनों बाद दलाल गांव पहुंचेगे केवल फूट डालकर वोट लेने का प्रयास करेगे. भाजपा की सरकार में अधिकारी कभी पंचायत नही गये थे. केवल गढबंधन सरकार में ऐसा काम हुआ. 

उन्होंने कहा, मेरे पास कोड़ा दंपत्ति के जैसा संपत्ति नही है. हम किसान के बेटे है. झारखंड आंदोलन के समय जेल भी गये  हैं. राहुल गांधी सोनिया गांधी ने मुझे बहुत मान सम्मान दिया है. हम डरेंगे नहीं झुकेंगे नहीं. आप लोगों के लिए हमेशा लड़ाई लड़ने के लिए तैयार है. उन्होंने कोड़ा दंपति पर हमला करते हुऐ कहा कि 25 साल से जो राज किया है आज पूंजीपतियों के साथ बैठा हुआ है. मैं सोना राम सिंकु इस मंच से बता देना चाहता हूं कि कोड़ा दंपति  एक इतिहास के रूप मे रह जाएगा,अब कोड़ा दंपति के लिए दोबारा सांसद, विधायक का सपना पूरा नहीं होने वाला है. लोकसभा में भाजपा को जनता  ने चुनावी मैदान से बाहर कर कर चुकी है. अब विधानसभा में भाजपा जमानत बचाने के लिए संघर्ष कर रही है.आदरणीय अध्यक्ष केशव महतो कमलेश जी के मार्ग दर्शन में कॉंग्रेस पार्टी पुरे राज्य में पहले से भी बेहतर प्रदर्शन करने जा रही है. 

यह भी पढ़ें JPSC अध्यक्ष पद की नियुक्ती तत्काल करें सरकार: देवेन्द्र नाथ महतो

उन्होंने कहा, प्रदेश अध्यक्ष के नेतृत्व में कॉंग्रेस की सीट बढ़ेगी, साथ ही दोबारा सरकार बनाने में अध्यक्ष जी का बड़ा भूमिका रहेगा,केशव जी का आना पार्टी के लिए शुभ माना जा रहा है. विधानसभा चुनाव में भाजपा के सभी पूर्व मुख्यमंत्री को चुनाव हार जाने का डर सता रहा है. इस बार फिर हेमंत सरकार के आने का संकेत भाजपा को मिल चुकी है, इस लिए केंद्र सरकार ने एक आदिवासी मुख्यमंत्री को हटाने के लिए कई मुख्यमंत्री और केंद्रीय मंत्री को झारखंड में लगातार दुष्प्रचार में लगा रखा है.

यह भी पढ़ें CAT 2024: जमशेदपुर के ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर

उन्होंने कहा, जिस तरह कोल्हान के आदिवासी अंग्रेजों को भगाया, उसी तरह यहाँ की जनता कोल्हान से भाजपा को भगाने का काम करने जा रही है. सोनाराम सिंकु पहले आंदोलनकारी है, बाद में विधायक है, आंदोलनकारी लोग किसी से नहीं डरता है, और ना ही किसी के आगे झुकता है.भाजपा के पास धन मत है, यानी पूंजीपति लोग हैं, माइंस ओनर है, लेकिन मेरे पास जनता का आशीर्वाद है.

यह भी पढ़ें Ranchi News: स्नेहा जैन को किया गया लेडीज़ सर्कल की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत

विपक्ष की नजर कोल्हान के सारंडा जंगल पर है, जो पूंजीपतियो को देना चाहते हैः प्रदेश अध्यक्ष

वहीं प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि मैं उन सभी योद्धाओं को नमन करता हु जिन्होंने 1837 में अंग्रेजो से लोहा लेने का काम किया था.  पोटो हो आपके सेरेंगसिया घाटी के 1837 से 1855 में अंग्रेजो से लोहा लेने का काम किया था. आज ये विपक्ष आदिवासियों का बात करते है पर आदिवासियों का दर्द नही समझते है. विपक्ष की नजर कोल्हान के सारंडा जंगल पर है. जो पूंजीपतियो को देना चाहते है.  बीजेपी वाले देश को बेचने का काम कर रहे है. जिसमे दो बेचने वाले और दो खरीदने वाले है. भाजपा सरकार ने रेल बेच दिया, एयरपोर्ट बेच दिया ये सिर्फ देश को बेचने का काम कर रहे है.  ये बीजेपी वाले गरीबों को छोड़ कर अदानी और अंबानी का अरबों का लोन माफ करती है पर गरीबों का कभी नही सोचते है परंतु ये महागठबंधन की सरकार ग्रामीण विकास मंत्री ने गरीबों के लिए 11 हजार इंदिरा आवास, 8 हजार अबुआ आवास देने का काम किया. 

उन्होंने कहा, महागठबंधन से आपके क्षेत्र के विधायक सोनाराम सिंकू इतने सहज नेता है जो अपने क्षेत्र के जनताओ के हित के लिए हमेशा खड़े रहने वाले नेता है. उन्होने सभी लोगो से विधायक को फिर से जीताने का आह्वान किया.कार्यक्रम मे मुख्य रुप से ग्रामीण विकास विभाग मंत्री इरफान अंसारी, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, खुंटी सांसद कालीचरण मुंडा, विधानसभा प्रभारी विजय खाँ, रांची की पुर्व मेयर रमा खलको, अशोक चौधरी, अभिजीत राज, राजेश्वर पांडे, अजय सिंह, सुनील सिंह, रघुनाथ पांडे, रियाज अंसारी, देबू चटर्जी, छोटे राय किस्सू, त्रिशानु राय, जगन्नाथपुर प्रखंड अध्यक्ष ललित दोराईबुरु, नोवामुंडी प्रखंड अध्यक्ष मनजित प्रधान सहित अन्य शामिल थे.

Edited By: Subodh Kumar

Latest News

Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल Ranchi News: लायंस क्लब ऑफ समर्पण ने पतरा गोंदा गांव में बांटे कंबल
Koderma News: सिविल कोर्ट में एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला का आयोजन
उषा मार्टिन माइनिंग घोटाला मामले में नंद किशोर पटोदिया ने किया सरेंडर, CBI कोर्ट ने दी बेल
Ranchi News: राष्ट्रीय खादी एवं सरस महोत्सव आज से प्रारंभ, साबरमती आश्रम मेले का प्रमुख आकर्षण का केंद्र
Ranchi News: डीआईजी अनूप बिरथरे ने सिविल कोर्ट का किया औचक निरीक्षण
Ranchi News: सीआईटी में आयोजित हुआ विश्व ध्यान दिवस 
हुंडरू फॉल जाने के क्रम में स्कूल बस पलटी, 2 दर्जन बच्चे घायल
Giridih News: बगोदर, सरिया व बिरनी की जनता को मिलेगी बेहतर चिकित्सीय सुविधा, अनुमंडलीय अस्पताल बनकर तैयार
हथियार तस्करी का सरगना डेविड गिरफ्तार, हटिया से निर्दलीय लड़ा था विधानसभा चुनाव
Ranchi News: स्नेहा जैन को किया गया लेडीज़ सर्कल की नैशनल ट्रेसरार मनोनीत
CAT 2024: जमशेदपुर के ऋत्विक राज बने झारखंड टॉपर
Koderma News: नए साल के आगमन से पूर्व, तिलैया डैम में उमड़ने लगा पर्यटकों एवं सैलानियों की भीड़