झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबियत खराब, थोड़ी देर में पहुंच रहे रिम्स

बोकारो : झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो (Education Minister Jagarnath Mahato) की अचानक तबीयत (Sudden health) खराब हो गई. उन्हें बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजा गया. बताया जा रहा है कि उन्हें खांसी की शिकायत थी. राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो की तबीयत सोमवार को अचानक खराब हो गयी. शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने ट्विट कर इस बात की जानकारी दी.

प्रिय साथियों,
विगत कुछ दिनों की व्यस्तता के कारण ,थोड़ा अस्वस्थ हूँ।
उपचार हेतु RIMS जा रहा हूँ।
इसके वजह से आज के सभी कार्यक्रम को स्थगित करना पड़ रहा है।
आप सभी को हुए असुविधा के लिए खेद है।— Jagarnath Mahto (घर में रहें – सुरक्षित रहें) (@Jagarnathji_mla) September 28, 2020
इसके बाद ऑपरेशन भी कराया गया था. आपको बता दें कि शिक्षा मंत्री फिलहाल बोकारो में थे. अपने विधानसभा क्षेत्र के गांवों में जाकर बच्चों को पढ़ा रहे थे. कल उन्होंने उर्दू शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल से उर्दू सीखने की इच्छा जाहिर की थी. झारखंड के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने राज्य में उर्दू विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए रिक्त पदों पर उर्दू शिक्षकों की जल्द बहाली का आश्वासन दिया है.
शिक्षा मंत्री ने उर्दू विद्यालयों एवं उर्दू शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के समाधान का हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया है. राज्य उर्दू शिक्षक संघ का एक प्रतिनिधिमंडल उर्दू विद्यालयों की विभिन्न समस्याओं को लेकर अपनी 15 सूत्री मांगों के साथ राज्य के शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो से उनके आवास भंडारीडीह, अलारगो में मिला था.