एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी: रघुवर दास
डबल इंजन सरकार से सुशासन और बुनियादी ढांचे में तेजी की उम्मीद
By: Hritik Sinha
On
रघुवर दास ने नीतीश कुमार और नवनियुक्त मंत्रियों को बधाई देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में एनडीए की डबल इंजन सरकार बिहार के विकास को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी और सुशासन व बुनियादी ढांचे के विस्तार में निर्णायक भूमिका निभाएगी।
पूर्वी सिंहभूम: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुवर दास ने नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री बनने पर शुभकामनाएं देते हुए दोनों उपमुख्यमंत्रियों सम्राट चौधरी और विजय सिन्हा सहित सभी नवनियुक्त मंत्रियों को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा कि एनडीए की यह नई सरकार बिहार में स्थिरता, विकास और सुशासन का एक नया अध्याय लिखने जा रही है।

Edited By: Hritik Sinha
