जीत के बाद बनाउंगा अपनी पार्टी: रामटहल
On

रांची: लोकसभा चुनाव में मैं अप्रत्याशित जीत दर्ज करूंगा, मतदाताओं के लिए अभी मैं रिटायर नही हुआ हूँ पार्टी ने भले ही उम्र का हवाला देकर मुझे चुनाव में आने का मौका नहीं दिया लेकिन मेरे समर्थक आज भी चाहते हैं कि मैं चुनाव लडुं। लोकसभा चुनाव जितने के बाद अपनी पार्टी का गठन करूंगा। यह लोगों की मांग भी है। ये बातें आज रामटहल चौधरी से पत्रकारों से बातचीत के क्रम में कही। कहा कि झारखंड के आदिवासी, मूलवासी के कल्याण को देखते हुए पार्टी का गठन किया जायेगा। समृद्ध झारखंड से बातचीत के क्रम में कहा कि पार्टी आलाकमान को कोई भी निर्णय जनता से फीडबैक लेकर लेना चाहिए था।
देखें वीडियो

जनता मेरे साथ:
रामटहल चौधरी ने कहा कि अभी मैने इस्तिफा दिया है, पुत्र भी इस्तिफा देगा। आने वाले समय में सभी कार्यकर्ता भी पार्टी से अलग होंगे। टिकट नहीं मिलने पर सभी आक्रोशित हैं। आज मैने निर्णय लिया है कल मेरा पुत्र भी निर्णय लेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मुझे जनता का समर्थन प्राप्त है यदि मेरा पुत्र मुझे समर्थन नहीं भी देता है तो भी कोई बात नहीं। रामटहल ने कहा कि बीजेपी ने एक जीते हुए कैंडिडेट को बाहर का रास्ता दिखाया है। पाताल से भी ढूंढकर पार्टी मेरे जैसा कैंडिडेट नहीं ला सकती है। मेरे अलावा कोई भी उम्मीदवार पार्टी को जीत नहीं दिला सकता है।
सुबोध जी को मिठाई बांटना चाहिए:
रामटहल ने समृद्ध झारखंड से बात करते हुए कहा कि सुबोधकांत सहाय को तो मिठाई बांटना चाहिए। मेरे बगैर भाजपा कभी बीजेपी सीट निकाल नहीं सकती है। भाजपा को नुकसान होना तय है। सुबोधकांत सहाय को सिर्फ मुझसे डर था और किसी से उन्हें कोई डर नहीं है।
Edited By: Samridh Jharkhand