बाबा का ढाबा चलाने वाले कांता प्रसाद खुदकुशी की कोशिश करने के बाद अस्पताल में भर्ती, यह है पूरा मामला
नयी दिल्ली : पिछले साल लाॅकडाउन के दौरान यू ट्यूब के एक वायरल वीडियो से देश भर में चर्चित हुए दिल्ली के बाबा का डाबा चलाने वाले कांता प्रसाद ने कथित रूप से गुरुवार रात्रि आत्महत्या की कोशिश की। पुलिस ने घटना की सूचना मिलने के बाद उन्हें सफदरजंग अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया है, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कांता प्रसाद ने गुरुवार रात्रि नींद की गोलियां खाकर जान देने की कोशिश की।

रेस्त्रां बंद करने के बाद वे फिर से मालवीय नगर में सड़क किनारे उसी जगह पर अपना ढाबा चलाने लगे, जहां पहले चलाते थे। पुलिस के अनुसार, गुरुवार रात पीसीआर को काॅल आयी कि किसी ने आत्महत्या का प्रयास किया है। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो उसने बुजुर्ग कांता प्रसाद को पाया। उनकी पत्नी बादमा देवी ने पुलिस को बताया कि वे पिछले कुछ दिनों से तनाव में थे।
यूट्यूबर गौरव वासन से बाबा की हुई थी अनबन
बाबा के हालात पर पिछले साल यूट्यूबर गौरव वासन ने यूट्यूब वीडियो बनाया था, जो काफी चर्चित हुआ था। इसके बाद बाबा की आर्थिक मदद के लिए लोगों ने हाथ बढाया। लोगों से मिले पैसे से बाबा ने एक रेस्त्रां खोला था। बाद में बाबा व गौरव वासन में अनबन हो गयी और उन्होंने गौरव वासन पर धोखाधड़ी का केस दर्ज करा दिया। उनका आरोप था कि उनके नाम पर जुटायी गयी रकम का छोटा हिस्सा उन्हें मिला और बड़ी रकम खुद गौरव वासन ने रख ली। हालांकि बाद में दोनों के बीच सुलह हो गयी और बाबा ने कथित रूप से माफी मांग ली। दोबारा महामारी फैलने व रेस्त्रां बंद होने से बाबा की आर्थिक स्थिति काफी बिगड़ गयी और वे रेस्त्रां बंद कर फिर से रोड किनारे ढाबा लगाने लगे। इन आर्थिक दिक्कतों से वे काफी तनाव में थे।
