अरविंद केजरीवाल ने तीसरी बार दिल्ली का मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के बाद कहा मुझे पीएम मोदी का आशीर्वाद चाहिए
नयी दिल्ली : आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की तीसरी बार शपथ ली. उनके साथ उनके कैबिनेट के साथियों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. दिल्ली के उप राज्यपाल अनिल बैजल ने उन्हें ऐतिहासिक रामलीला मैदान में मुख्यमंत्री पद की शपथ दिलायी. अरविंद केजरीवाल के साथ मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, सत्येंद्र जैन, इमरान हुसैन, कैलाश गहलौत व राजेश गौतम ने मंत्री पद की शपथ ली.

#WATCH Arvind Kejriwal takes oath as Chief Minister of Delhi for a third term pic.twitter.com/C66e3cgxXw
— ANI (@ANI) February 16, 2020
उन्होंने कहा कि चुनाव में खूब राजनीति होती है. कोई किसी को कुछ तो किसी को और कुछ बोलता है. उन्होंने कहा कि मुझे भी कुछ बोला मैं सब बात भूल कर उनको माफ करता हूं, आप भी भूल जाओ. उन्होंने कहा कि मैं केंद्र सरकार के साथ मिलकर दिल्ली के विकास के लिए काम करना चाहता हूं. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम के लिए मैंने प्रधानमंत्री को भी न्यौता भेजा था, लेकिन अन्य कार्यक्रम में व्यस्त होने की वजह से वे आ नहीं पा सके. उन्होंने कहा कि लेकिन मैं दिल्ली को आगे बढाने, इसका विकास करने के लिए उनका आशीर्वाद चाहता हूं. उन्होंने कहा कि दिल्ली चुनाव से देश में काम की राजनीति पैदा हुई है.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोग कहते हैं कि केजरीवाल सबकुछ फ्री करता जा रहा है, तो मैं कहना चाहता हूं कि दिल्ली में जितनी अच्छी चीजें हैं वे मुफ्त हैं. बच्चे को मां फ्री में प्यार करती है, पिता अपने बेटे को आगे बढाने के लिए अपनी एक वक्त की रोटी में कटौती करता है तो उसकी यह तपस्या फ्री होती है. उन्होंने कहा कि श्रवण कुमार ने फ्री में अपने मां बाप की सेवा की और जान चली गयी. उन्होंने कहा कि क्या मैं अपने बच्चों से स्कूल फी लूं, मरीज से अस्पताल में आॅपरेशन के पैसे लूं. उन्होंने कहा कि पूरी दुनिया में आने वाले समय में भारत का डंका बजेगा.
