तेजस्वी के बाद लालू प्रसाद यादव से मिले चिराग पासवान, पैर छू कर लिया आशीर्वाद, मुलाकात की बतायी यह वजह
नयी दिल्ली : लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष व सांसद चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से गुरुवार देर शाम दिल्ली में मुलाकात की। यह मुलाकात लालू प्रसाद यादव की राज्यसभा सांसद बेटी मीसा भारती के आवास पर हुई। इस दौरान चिराग पासवान ने लालू प्रसाद यादव का पैर छू कर आशीर्वाद लिया। राजद विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव से मुलाकात के अगले ही दिन लालू से चिराग पासवान ने मुलाकात की है।
चिराग पासवान ने इस मुलाकात को लेकर कहा कि वे उन्हें अपने दिवंगत पिता रामविलास पासवान की बरखी में शामिल होने के लिए आमंत्रण देने आए हैं। इससे पहले पटना में चिराग पासवान राबड़ी देवी के आवास पर तेजस्वी यादव को बरखी कार्यक्रम का न्यौता देने पहुंचे थे।
दिल्ली: लोक जनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवान ने राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव से उनके आवास पर मुलाकात की।
चिराग पासवान ने कहा, “मैं अपने पिता की बरखी के लिए यहां आमंत्रण देने आया हूं।” pic.twitter.com/Qn1LmIHPas
यह भी पढ़ें जगन्नाथपुर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में जिप सदस्य मानसिंह तिरिया के नेतृत्व में धरना प्रदर्शन— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 9, 2021
चिराग पासवान ने लगातार बिहार के प्रमुख नेताओं के आवास पर पटना व दिल्ली में जाकर उन्हें इस आयोजन में आने का न्यौता देे रहे हैं। उन्होंने बिहार के भाजपा कोटे के दोनों सीएम तारकिशोर प्रसाद, रेणु देवी सहित कई महत्वपूर्ण राजनीतिक हस्तियों को न्यौता दिया है।
आज लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष आदरणीय श्री @iChiragPaswan जी ने बिहार के उप मुख्यमंत्री श्री @tarkishorepd जी के आवास पर उनसे मुलाकात की एवं pic.twitter.com/giesOtvcd5
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) September 8, 2021
पटना में 12 सितंबर को श्रीकृष्णापुरी स्थित पासवान परिवार के आवास पर बरखी कार्यक्रम होना है। हालांकि यह चिराग पासवान के लिए निजी और भावुक आयोजन है, लेकिन इसके राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं।
उन्हें दिनांक 12 सितंबर 2021 को पटना श्री कृष्णापुरी आवास पर आयोजित लोजपा के संस्थापक ‘पद्म भूषण’ स्व. रामविलास पासवान जी की बरसी (वार्षिक श्राद्ध) कार्यक्रम का आमंत्रण दिया। pic.twitter.com/LLJkNFQYNm
— Lok Janshakti Party (@LJP4India) September 8, 2021
चिराग पासवान इससे पहले चाचा पशुपति कुमार पारस के अलग धड़ा बनाने के बाद बिहार का दौरा कर अपनी ताकत को टटोल चुके हैं। उसके बाद तेजस्वी यादव से उनकी मुलाकात अहम है। यह समझा जाता है कि अगर चिराग पासवान राजद के साथ आते हैं, तो उसकी ताकत बढेगी। पिता रामविलास पासवान के कारण चिराग की दलितों में स्वाभाविक पैठ है और यह वोट के रूप में अगर महागठबंधन के तरफ शिफ्ट होता है तो आने वाले दिनों में बिहार की राजनीतिक तसवीर इससे प्रभावित हो सकती है।