तेजस्वी यादव ने हार के लिए चुनाव आयोग को जिम्मेवार बताया, कहा जनता का फैसला हमारे पक्ष में
पटना : बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महागठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव ने गुरुवार को चुनाव आयोग पर हमला किया. उन्होंने कहा कि चुनाव में जनता ने महागठबंधन के पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन चुनाव आयोग ने एनडीए के पक्ष में अपना नतीजा दिया. तेजस्वी यादव ने कहा कि वे नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहते हैं.
मैं नतमस्तक होकर बिहार की जनता को धन्यवाद देना चाहता हूँ। जनता ने अपना फैसला सुनाया और चुनाव आयोग ने अपना नतीजा सुनाया, जनता का फैसला महागठबंधन के पक्ष में है लेकिन चुनाव आयोग का नतीजा एनडीए के पक्ष में है: तेजस्वी यादव, राष्ट्रीय जनता दल #BiharElection pic.twitter.com/g7bnwgvnXL
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020
मालूम हो कि महागठबंधन बिहार चुनाव में नीतीश कुमार की अगुवाई वाले एनडीए से मामूली सीटों के अंतर से चुनाव हार गया है. एनडीए को बहुमत की संख्या 122 से तीन अधिक 125 सीटें हासिल हुई हैं. वहीं, महागठबंधन को 110 सीटें मिलीं.
चुनाव परिणाम के बाद से महागठबंधन लगातार चुनाव की मतगणना में धांधली का आरोप लगा रहा है. राजद नेता मनोज झा ने इसके लिए चुनाव आयोग से शिकायत भी की है. उनका आरोप है कि कई सीटों पर जबरन एनडीए प्रत्याशी ाके मामूली अंतर से जीत दिलायी गयी है, वहीं कम अंतर से जीते उनके कई उम्मीदवारों को हराया गया है.
उधर, आरा में आज राजद कार्यकर्ताओं ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. टीवी रिपोर्ट के अनुसार, राजद समर्थकों ने राहगीरों से भी मारपीट की है.
तेजस्वी यादव आज राबड़ी देवी के आवास पर हुई बैठक में महागठबंधन विधायक दल के नेता भी चुन लिए गए.
बिहार: राष्ट्रीय जनता दल के नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर पटना में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के घर पर समीक्षा बैठक की। #BiharElection pic.twitter.com/cCTTt6njah
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 12, 2020