निजामुद्दीन के मरकज से आंधप्रदेश लौटे सभी 43 का कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव, बिहार में एटीएस करेगी तलाश
अमरावती/पटना : आंध्रप्रदेश के मुख्यमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिल्ली के निजामुद्दीन के मरकज से लौटे सभी 43 लोगों को कोरोना टेस्ट पाॅजिटिव आया है. इन लोगों ने 13 से 15 मार्च के बीच आयोजित मरकज में हिस्सा लिया था, जहां दुनिया भर के दर्जनों देशों के सैकड़ों लोग शामिल हुए थे, जिनमें कई कई कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं.

सबसे बड़ी बात यह है कि इन 43 संक्रमितों के संपर्क मे बीते दिनों में कितने लोग आए होंगे और उनमें कितने संक्रमित हुए होंगे जो एक बड़े खतरे का संकेत करती है.
मरकज में शामिल लोग बारी-बारी से पूरे देश में फैल गए और उनसे सबसे बड़े कोरोना संक्रमण का आशंका जतायी जा रही है. कल झारखंड में भी पहली कोरोना संक्रमित मलेशियाई महिला मिली जो मरकज में शामिल होने के बाद रांची आयी थी.
उधर, मरकज में शामिल होकर बिहार 86 लोग आए हैं और उनकी तलाश के लिए मुख्य सचिव दीपक कुमार ने एटीएस को लगाया है.
बिहार के ही मधुबनी जिले के झंझारपुर अनुमंडल के अंधराठाढी प्रखंड के गीदड़गंज गांव में मरकज से लौटे मौलानाओं की खोज में पहुंची पुलिस पर फायरिंग व पथराव किया गया है.
