कोरोना वायरस के देश में 4067 मामले, 109 की अबतक मौत, 25 हजार तबलीगी व उनके संपर्क के लोग क्वारंटाइन
नयी दिल्ली : कोरोना महामारी को लेकर आज स्वास्थ्य मंत्रालय व गृह मंत्रालय ने संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस किया. इसमें स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने बताया कि पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना पाॅजिटिव के 693 नए मामले मिले हैं और अब मरीजों की संख्या 4067 हो गयी है. उन्होंने बताया कि इसमें 1445 तबलीगी जमात के लोग शामिल हैं. उन्होंने कहा कि पुरुष रोगियों का प्रतिशत 76 है, जबकि महिला रोगियों का प्रतिशत 24 है.
एक दिन में 693 पॉजिटिव मामलों ने कुल मामलों को 4067 तक पहुंचा दिया है हैं;इनमें से 1445 मामले #TabhleegiJamaat से संबंधित हैं; 291 लोग ठीक हो चुके हैं और 109 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं @MoHFW_INDIA#IndiaFightsCorona#COVID19 #IndiaFightsCorona pic.twitter.com/rIU4tnsPRr
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 6, 2020
लव अग्रवाल ने कहा कि कोरोना से मरने वालों की संख्या 109 हो गयी है. कल कोरोना से 30 लोग मारे गए. 60 वर्ष से अधिक आयु के लोगों में 63 प्रतिशत मौतें हुई हैं. 40 से 60 वर्ष में 30 प्रतिशत और सात प्रतिशत मौत के मामले 40 साल के कम आयुवर्ग के हैं.
वहीं, गृह मंत्रालय की संयुक्त सचिव पुण्य सलिला श्रीवास्तव ने कहा कि 25 हजार तबलीगी जमात कार्यकर्ताओं और उनके संपर्काें को क्वारंटाइन किया गया है. हरियाणा के पांच जहां वे गए थे, उन्हें भी सील कर दिया गया है.
राज्य सरकारों के साथ एक मेगा अभियान @HMOIndia द्वारा
लगभग साढ़े 25 हजार से ज्यादा #TablighiJamaat कार्यकर्ताओं और उनके संपर्क में आए लोगों की पहचान कर उन्हें #Quarentine किया हैइसके अलावा विदेशी तबलीगी जमात के 1750 लोगों को #Blacklist किया गया है pic.twitter.com/UMrNDphbF6
— पीआईबी हिंदी (@PIBHindi) April 6, 2020
h4>आवश्यक वस्तुओं के बारे में दी जानकारी
लव अग्रवाल ने कहा कि पिछले 13 दिनों में भारतीय रेलवे ने 1340 वैगनों के माध्यम से चीनी, 958 वैगनों के माध्यम से नमक और 316 वैगनों-टैंकों के माध्यम से खाद्य तेल का परिवहन किया. उन्होंने बताया कि कोरोना लाकडाउन के दौरान पूरे देश में 16.94 लाख मीट्रिक टन अनाज पहुंचाया गया है. 13 राज्यों में 1.3 लाख मीट्रिक टन गेहूं और आठ राज्यों में 1.32 लाख मीट्रिक टन चावल बांटा गया है.
वहीं, भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद, आइसीएमआर के आर गंगाखेडकर ने कहा कि कोरोना वायरस के लिए पांच लाख टेस्टिंग किट का आर्डर किया गया है. आठ-नौ अप्रैल को ढाई लाख किट डिलीवर होंगे.

