RIMS: 34 करोड़ के सालाना खर्च पर 1447 आउटसोर्स कर्मचारी की बहाली की तैयारी
रिम्स में अब ऑडियोलाजिस्ट की भी मिलेगी सेवा
आउटसोर्स एजेंसियों के चयन के लिए रिम्स प्रबंधन को और से टेंडर निकला गया है। अभी रिम्स में दो आउटसोर्स एजेंसियों मैनपावर सप्लाई कर रही हैं। नई एजेंसी के माध्यम से 1455 पदों पर कर्मचारियों की सेवा ली जाएगी।
रांची : राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स में अब मार्शल तैनात होंगे। इसे लेकर प्रबंधन ने तैयारी शुरू कर दी है। पूरे अस्पताल के लिए 14 मार्शल को रखा जाना है, जो सुरक्षा संबंधित विकट स्थिति को नियंत्रित करने की भूमिका में होंगे। इसके अलावा कुल 14 तरह के मैनपावर बढ़ाया जाएगा, जिसके लिए करीब 34 करोड़ रुपये का सलाना बजट है। ये सभी आउटसोर्स एजेंसियों के माध्यम से रखे जाएंगे। आउटसोर्स एजेंसियों के चयन के लिए रिम्स प्रबंधन को और से टेंडर निकला गया है। अभी रिम्स में दो आउटसोर्स एजेंसियों मैनपावर सप्लाई कर रही हैं। नई एजेंसी के माध्यम से 1455 पदों पर कर्मचारियों की सेवा ली जाएगी।
ऑडियोलाजिस्ट की सेवा
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार रिम्स में ऑडियोलाजिस्ट की सेवा भी एजेंसी के माध्यम से ली जाएगी। जिसके लिए मासिक मानदेय 35400 रुपये रखा गया है। अभी तक ऑडियोलाजिस्ट के नहीं रहने वजह से मूक-बधिरों को प्रभावित हो रही थी। इसके अलावा हाल में ही जब नीट परीक्षा में ऐसे विशेष बच्चों की जांच नहीं होने के वजह से सभी को देवघर एम्स में जांच कराने की सलाह दी गई थी। जिसके बाद रिम्स प्रबंधन ने जल्द ही ऑडियोलाजिस्ट रखने की बात कही थी। फिलहाल एक ऑडियोलाजिस्ट की नियुक्ति होनी है। साथ ही 14 ग्लोफ कार्ट डाइवर की भी सेवा ली जानी है, जिसके लिए वेतनमान 20 हजार रुपये रखा गया है।
दैनिक जागरण की रिपोर्ट के अनुसार आउटसोर्स एजेंसी के माध्यम से रिम्स में होने वाली भर्तियों में सबसे अधिक मल्टी टास्क की बहाली होगी। लगभग 600 मल्टी टॉस्क स्टाफ की सेवा आउटसोर्स से ली जाएगी। जबकि सेमी स्किल्ड स्टाफ के लिए 200 पद रखे गए हैं। लिफ्ट ऑपरेटर के 110 पद, कंप्यूटर ऑपरेटर के 200 पद ,मेडिकल फील्ड टेक्निशियन के 100 पदों पर और हॉस्पिटल मैनेजर के चार कर्मियों की बहाली होगी।