32 साल के हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली, बधाईयों का लगा तांता

खेल डेस्क : टीम इंडिया के दिग्गज कप्तान विराट कोहली (Veteran captain Virat Kohli) का आज जन्मदिन है. आपको बता दें कि विराट कोहली अपना 32 वां जन्मदिन मना रहे हैं. क्रिकेटर, उनके फैन, बड़े-बड़े राजनेताओं (Big politicians) ने उन्हें जन्मदिन की बधाई (Happy birthday) दिया है. जन्मदिन के दिन पहले आईसीसी ने बल्लेबाजों की वनडे रैकिंग (ODI ranking) जारी किया है. जिसमें विराट कोहली अभी भी टॉप पोजीशन पर बने हुए हैं.

• 2011 World Cup-winner
• 21,901 runs, 70 centuries in intl. cricket
• Most Test wins as Indian captain
• Leading run-getter in T20Is (Men’s)Wishing #TeamIndia captain @imVkohli a very happy birthday. 👏🎂
Let’s revisit his Test best of 254* vs South Africa 🎥👇
— BCCI (@BCCI) November 5, 2020
बीसीसीआई (BCCI) ने भारतीय कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दिया और अपना ऑफिशियल टि्वटर के माध्यम से ट्वीट कर उनकी उपलब्धि बताई. बीसीसीआई ने कहा कि 2011 में विश्व कप विजेता, अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 21,901 रन, 70 शानदार शतक और कप्तान के रूप में सबसे अधिक टेस्ट मैच जीतने वाले, वहीं अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
🏏 21,901 international runs
💯 70 centuries 🤯
🅰️ 56.15 average
🇮🇳 ICC @CricketWorldCup 2011 and Champions Trophy 2013 winner
🔝 No.1 batsman on the @MRFWorldwide ICC ODI RankingsHappy birthday to the extraordinary @imVkohli! pic.twitter.com/isUV0EfvbY
— ICC (@ICC) November 5, 2020
आईसीसी (ICC) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर के माध्यम से भारतीय कप्तान विराट कोहली के जन्मदिन की बधाई दिया और ट्वीट कहा कि दुनिया के बेहतरीन कप्तान जिन्होंने अपने बल्लेबाजी के दम पर सभी को लोहा मनवाया और साथ ही अंतरराष्ट्रीय स्तर पर 21901, स्ट्राइक रेट 56.15 के साथ 70 बेहतरीन शतक, 2011 विश्व कप और 2013 में चैंपियन ट्रॉफी विजेता को जन्मदिन की हार्दिक बधाई.
Wishing @imVkohli – the @RCBTweets skipper and the leading run-getter in the history of IPL – a very happy birthday. 🎂👏
Let’s revisit his 90*-run batting masterclass in #Dream11IPL to bring in his birthday 🎥👇
— IndianPremierLeague (@IPL) November 4, 2020
आईपीएल (IPL) के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर विराट कोहली को जन्मदिन की बधाई दी गई. उनके एक बेहतरीन पारी का वीडियो भी शेयर किया गया जिसमें उन्होंने चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ खेलते हुए मात्र 52 गेंदों में 90 रन की नाबाद पारी खेली थी. ट्वीट में लिखा गया की आईपीएल की इतिहास में सबसे अधिक रन बनाने वाले कप्तान विराट कोहली की जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई.