अफगानिस्तान के फैंस ने पाकिस्तानी फैंस को पीटा, हार के बाद जमकर हुआ बवाल
खेल डेस्क: एशिया कप टी20 टूर्नामेंट (Asia Cup T20 tournament) के सुपर-4 मुकाबले में बुधवार को पाकिस्तान की टीम ने अफगानिस्तान को एक विकेट से पराजित कर फाइनल में जगह पक्की की। इसी के साथ फाइनल में भारत की जाने की उम्मीद खत्म हो गई। इस मुकाबले के आखिरी ओवरों में काफी ज्यादा तनाव देखने को मिला जहां दोनों टीम के खिलाड़ी एक दूसरे से मैदान पर ही भीड़ गए। इतना ही नहीं मैच खत्म होने के बाद दर्शक दीर्घा में बवाल मच गया। मैच हारने के बाद अफगानिस्तान के दर्शकों ने पाकिस्तान के फैंस के साथ मारपीट की।
Afghanistan fans once again showing that they cannot take defeat gracefully #AFGvPAK #AsiaCup #Cricket pic.twitter.com/0u5yrMx9Xa— Saj Sadiq (@SajSadiqCricket) September 7, 2022
यह मुकाबला आखिर तक रोमांच अंदाज में समाप्त हुआ। प्लेयर्स से लेकर फैंस तक इस मुकाबले में अपना आपा खो बैठे। मैच समाप्त होने के बाद दर्शक दीर्घा (audience gallery) से एक वीडियो वायरल हुआ, यहां देखा जा सकता है कि अफगानिस्तान के दर्शक (Afghanistan visitors) तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। ये फैंस कुर्सियों को उठाकर पटक रहे हैं। इसके अलावा अफगानिस्तान के लोगों ने स्टेडियम के बाहर बैठे पाकिस्तानी फैंस के ऊपर हमला बोल दिया और जमकर कुर्सियां चलाईं।
बता दें कि मैच के 19 ओवर की पांचवीं गेंद पर पाकिस्तान के बैट्समैन आसिफ अली अफगानिस्तान के गेंदबाज फरीद अहमद की गेंद पर बड़ा स्ट्राइक खेलने के फेर में कैच थमा बैठे। फरीद अहमद ने आसिफ अली की ओर आक्रामक अंदाज में विकेट लेने जश्न मनाया। इसी से पाकिस्तान के बल्लेबाज आसिफ अली गुस्सा हो गए और गेंदबाज को धक्का दिया और अपना बल्ला भी दिखाने लगे। इसे देख अफगानिस्तान के दूसरे खिलाड़ियों ने बीच में आकर उन्हें रोका।

