गणतंत्र दिवस के दिन असम में चार विस्फोट, उल्फा पर संदेह
गोवाहाटी : असम में आज गणतंत्र दिवस के दिन चार जगहों पर ब्लास्ट हुआ है. यह ब्लास्ट राजधानी डिब्रूगढ एवं डुलियाजान में हुई. विस्फोट स्थल एनएच – 37 के करीब बताया जाता है. हालांकि इन विस्फोटों में जानमाल की किसी तरह की क्षति नहीं हुई है. असम के डीजीपी बीजे महंत ने कहा है कि आरंभिक तौर पर इन विस्फोटों में उल्फा की भूमिका नजर आती है. उन्होंने कहा कि शुरुआती जांच इस ओर इशारा करती है. जांच अभी जारी है.
#Assam DGP BJ Mahanta: 4 blasts have taken place at 4 places including Dibrugarh and Duliajan. No casualty or damage of property has been reported. We suspect ULFA, preliminary investigation is indicating towards that. Investigation is underway. pic.twitter.com/2HkTJWUYKG— ANI (@ANI) January 26, 2020
वहीं, असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनेवाल ने विस्फोट की निंदा की और इसे कायराना कार्रवाई बताया. उन्होंने कहा कि पुलिस अधिकारियों को इस विस्फोट मे ंशामिल लोगों के खिलाफ कठोर कार्रवाई का निर्देश दिया गया है. उन्होंने कहा कि असम के शांतिप्रिय लोग विशेष बधाई के पात्र है कि हमलोग सभी 33 जिलों में गणतंत्र दिवस में शामिल हो रहे हैं.
Assam CM S Sonowal: I condemn the blasts. It is an act of cowardice. I have directed police to take stern action against those involved. Peace loving people of Assam deserve a special thanks as due to people’s participation we were able to celebrate #Republic Day in 33 districts pic.twitter.com/rbnGEGBjmJ
यह भी पढ़ें सड़क दुर्घटना में आलोक कुमार का मौत मामला, JMM नेता राहुल चंद्रवंशी व परिजनों पर FIR दर्ज— ANI (@ANI) January 26, 2020

