रांची के अखबार : सरयू की शिकायत पर पांच सालों में फोन टैपिंग की जांच शुरू, दो जगह भिड़े भारत-चीन के सैनिक, अन्य खबरें

प्रभात खबर ने आज लीड खबर रेलवे के द्वारा लाॅकडाउन में 15 जोड़ी यात्री ट्रेन चलाने के फैसले को बनाया है. इसका शीर्षक है : कल से चलेंगी 15 जोड़ी यात्री ट्रेनें. अखबार ने लिखा है आज शाम चार बजे से आइआरसीटीसी पर रिजर्वेशन आरंभ होगा. ये ट्रेन दिल्ली से 15 विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ेगी. एक खबर है कि गिरिडीह में तीन और हजारीबाग में एक कोरोना पाॅजिटिव मिले. एक खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 45 मिनट तक राजकुमार रविदास का करते रहे इंतजार और आने पर रिक्शा दिया. यह खबर भी है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. अंदर के पन्ने पर अखबार ने एक खबर दी है कि कोरोना से जंग जीतनेवालों को शहरों ने ठुकराया, गांव वालों ने बरसाये फूल.

दैनिक जागरण अखबार की लीड खबर भी ट्रेन परिचालन की है. इसका शीर्षक है : कल से ट्रैक पर ट्रेनें. वहीं, अखबार की एक खबर ध्यान खींचती है कि झारखंड में हल्के लक्षण वाले मरीज भी बिना जांच के नहीं होंगे डिस्चार्ज. दरअसल, केंद्र ने हल्के लक्षण वाले मरीजों को 10 दिन बाद बिना जांच के भी डिस्चार्ज की अनुमति दी है. तुपुदाना से खबर है कि चार साल के बेटे व पति को महिला ने टांगी से काट डाला. अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था. अखबार ने एक अनुमान आधारित खबर दी है कि झारखंड में आनलाइन शराब बिक सकती है. वहीं, यह खबर भी है कि सीमा पर भारत व चीन के सैनिक दो जगहों पर भिड़े.
हिंदुस्तान की लीड खबर भी 15 जोड़ी ट्रेन चलाने की है. इसका शीर्षक है: रांची सहित 15 शहरों के लिए कल से चलेगी ट्रेन. दिल्ली से राहत भरी खबर है कि कोरोना के गंभीर मरीजों की दर आधी हुई. एक खबर है कि राज्य में रैपिड किट से कोरोना की स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. यह खबर भी है कि हजारीबाग में एक और गिरिडीह में तीन नए कोरोना मरीज मिले. अखबार ने खबर दी है कि पूर्वोत्तर में ग्रामीणों की इच्छाशक्ति से कोरोना हार गया. वहीं, सिक्किम में भारत चीन के बीच भिड़ंत की खबर भी है. चाईबासा से एक खबर है कि मोबाइल बेचकर साइकिल खरीदी और चल दिए यूपी. इस अखबार की एक खबर ध्यान खींचती है: सरयू राय की शिकायत पर राज्य में फोन टैपिंग की जांच शुरू. हेमंत सरकार ने एडीजी रैंक के अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है कि पिछली सरकार के पांच सालों में किन नेताओं व अफसरों की फोन टैपिंग की गयी.
दैनिक भास्कर ने बाकी तीन अखबारों से अलग खबर को लीड बनाया है. उसकी लीड स्टोरी का शीर्षक है: एक दिन में सबसे ज्यादा 4513 कोरोना संक्रमित मिले, 1943 सिर्फ महाराष्ट्र में. केरल, छत्तीसगढ सहित दस राज्यों में 24 घंटे में नया मरीज नहीं मिला. सात दिन में नौ राज्यों में सक्रिय मरीज घटे, 15 राज्यों में बढे. अखबार ने खबर दी कि सिक्किम में सीमा पर भारत चीन के सैनिक आपस में भिड़े जिसमें 11 घायल हुए हैं, वहीं पांच दिन पहले लद्दाख में भी भिड़ंत हुई थी. अखबार ने इस हेडिंग के साथ ट्रेन परिचालन की खबर दी है: ग्रीन सिग्नल: कल से 30 एसी ट्रेनें चलेंगी, टिकट आज से सिर्फ आॅनलाइन. अखबार ने न्यूयार्क टाइम्स की एक अनूदित खबर दी है कि कोरोना से ट्यूलिप बाजार ध्वस्त हुआ तो पांच दोस्तों ने नया बिजनेस माॅडल तैयार किया और उनके पास बेशुमार आर्डर हैं.