रांची के अखबार : सरयू की शिकायत पर पांच सालों में फोन टैपिंग की जांच शुरू, दो जगह भिड़े भारत-चीन के सैनिक, अन्य खबरें

रांची के अखबार : सरयू की शिकायत पर पांच सालों में फोन टैपिंग की जांच शुरू, दो जगह भिड़े भारत-चीन के सैनिक, अन्य खबरें

प्रभात खबर ने आज लीड खबर रेलवे के द्वारा लाॅकडाउन में 15 जोड़ी यात्री ट्रेन चलाने के फैसले को बनाया है. इसका शीर्षक है : कल से चलेंगी 15 जोड़ी यात्री ट्रेनें. अखबार ने लिखा है आज शाम चार बजे से आइआरसीटीसी पर रिजर्वेशन आरंभ होगा. ये ट्रेन दिल्ली से 15 विभिन्न प्रमुख शहरों को जोड़ेगी. एक खबर है कि गिरिडीह में तीन और हजारीबाग में एक कोरोना पाॅजिटिव मिले. एक खबर है कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन 45 मिनट तक राजकुमार रविदास का करते रहे इंतजार और आने पर रिक्शा दिया. यह खबर भी है कि पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को सीने में दर्द की शिकायत के बाद इलाज के लिए एम्स में भर्ती कराया गया. अंदर के पन्ने पर अखबार ने एक खबर दी है कि कोरोना से जंग जीतनेवालों को शहरों ने ठुकराया, गांव वालों ने बरसाये फूल.

अखबार ने अपने कवर पेज 2 पर एक खबर दी है कि जनप्रतिनिधि व अफसर के बच्चे सरकारी स्कूलों में पढें, सुधरेगी व्यवस्था. शिक्षामंत्री जगरनाथ महतो द्वारा मांगे गए सुझाव पर लोगों ने यह बात कही. यह खबर है कि चुटुपालू में मजदूरों को ले जा रहा ट्रेलर व चतरा में ट्रैक्टर पलटा, कुल छह की मौत. लातेहार के महुआडांड़ से खबर है कि कुत्ते के काटने के बाद नहीं मिला रैबीज का टीका, युवक की मौत, तीन की जान सांसत में. मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र के बार्डर की एक खबर बड़वानी से है कि बच्चे को सड़क पर जनने के बाद 160 किमी पैदल चली महिला. वह महिला मजदूर है. मौसम में आए बदलाव व बारिश की खबर भी अखबार ने दी है.

दैनिक जागरण अखबार की लीड खबर भी ट्रेन परिचालन की है. इसका शीर्षक है : कल से ट्रैक पर ट्रेनें. वहीं, अखबार की एक खबर ध्यान खींचती है कि झारखंड में हल्के लक्षण वाले मरीज भी बिना जांच के नहीं होंगे डिस्चार्ज. दरअसल, केंद्र ने हल्के लक्षण वाले मरीजों को 10 दिन बाद बिना जांच के भी डिस्चार्ज की अनुमति दी है. तुपुदाना से खबर है कि चार साल के बेटे व पति को महिला ने टांगी से काट डाला. अवैध संबंधों को लेकर पति-पत्नी में विवाद होता था. अखबार ने एक अनुमान आधारित खबर दी है कि झारखंड में आनलाइन शराब बिक सकती है. वहीं, यह खबर भी है कि सीमा पर भारत व चीन के सैनिक दो जगहों पर भिड़े.

हिंदुस्तान की लीड खबर भी 15 जोड़ी ट्रेन चलाने की है. इसका शीर्षक है: रांची सहित 15 शहरों के लिए कल से चलेगी ट्रेन. दिल्ली से राहत भरी खबर है कि कोरोना के गंभीर मरीजों की दर आधी हुई. एक खबर है कि राज्य में रैपिड किट से कोरोना की स्क्रीनिंग शुरू हो गयी है. यह खबर भी है कि हजारीबाग में एक और गिरिडीह में तीन नए कोरोना मरीज मिले. अखबार ने खबर दी है कि पूर्वोत्तर में ग्रामीणों की इच्छाशक्ति से कोरोना हार गया. वहीं, सिक्किम में भारत चीन के बीच भिड़ंत की खबर भी है. चाईबासा से एक खबर है कि मोबाइल बेचकर साइकिल खरीदी और चल दिए यूपी. इस अखबार की एक खबर ध्यान खींचती है: सरयू राय की शिकायत पर राज्य में फोन टैपिंग की जांच शुरू. हेमंत सरकार ने एडीजी रैंक के अधिकारी को जांच की जिम्मेदारी सौंपी है कि पिछली सरकार के पांच सालों में किन नेताओं व अफसरों की फोन टैपिंग की गयी.

यह भी पढ़ें Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार

दैनिक भास्कर ने बाकी तीन अखबारों से अलग खबर को लीड बनाया है. उसकी लीड स्टोरी का शीर्षक है: एक दिन में सबसे ज्यादा 4513 कोरोना संक्रमित मिले, 1943 सिर्फ महाराष्ट्र में. केरल, छत्तीसगढ सहित दस राज्यों में 24 घंटे में नया मरीज नहीं मिला. सात दिन में नौ राज्यों में सक्रिय मरीज घटे, 15 राज्यों में बढे. अखबार ने खबर दी कि सिक्किम में सीमा पर भारत चीन के सैनिक आपस में भिड़े जिसमें 11 घायल हुए हैं, वहीं पांच दिन पहले लद्दाख में भी भिड़ंत हुई थी. अखबार ने इस हेडिंग के साथ ट्रेन परिचालन की खबर दी है: ग्रीन सिग्नल: कल से 30 एसी ट्रेनें चलेंगी, टिकट आज से सिर्फ आॅनलाइन. अखबार ने न्यूयार्क टाइम्स की एक अनूदित खबर दी है कि कोरोना से ट्यूलिप बाजार ध्वस्त हुआ तो पांच दोस्तों ने नया बिजनेस माॅडल तैयार किया और उनके पास बेशुमार आर्डर हैं.

यह भी पढ़ें Ranchi news: मेडिका एवं भगवान महावीर हॉस्पिटल ने किया निशुल्क स्वास्थ शिविर का आयोजन

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा
Giridih news: घोड़धम्बा घटना पर बाबूलाल मारांडी ने सरकार को घेरा, बोले हिन्दू विरोधी है हेमंत सरकार
Jamshedpur news: टाटा स्टील कर्मचारियों ने वृद्धाश्रम में होली मनाई, जरूरत का सामान किया दान
Ranchi news: जेसीआई ने धूम धाम से मनाई हर्बल होली
Jamshedpur news: टाटा स्टील ने कर्मचारियों के लिए लॉन्च कीं 20 इलेक्ट्रिक बस
Koderma news: द आई स्कूल में बच्चों ने धूमधाम से मनाया होली मिलन समारोह
Koderma news: सलईडीह में 3 मोटरसाइकिल की चोरी, मामला दर्ज
Koderma news: लकड़ी लोड पिकअप वाहन जब्त, चालक फरार
Koderma news: बाइक की कार से टक्कर, होमगार्ड जवान घायल