फिर झारखंड में हारे सीटिंग मुख्यमंत्री, सरयू ने रघुवर को 15, 815 मतों से जमशेपुर पूर्वी में दी पटकनी

फिर झारखंड में हारे सीटिंग मुख्यमंत्री, सरयू ने रघुवर को 15, 815 मतों से जमशेपुर पूर्वी में दी पटकनी


झारखंड में सीटिंग मुख्यमंत्री के चुनाव हार जाने की परंपरा एक बार फिर कायम रही. मुख्यमंत्री व भाजपा प्रत्याशी रघुवर दास अपनी ही पार्टी के बागी निर्दलीय प्रत्याशी सरयू राय से जमशेदपुर में 15, 815 मतों से चुनाव हार गए. सरयू राय को 73840 मत मिले, जबकि रघुवर दास को 58025 वोट आए. वहीं, तीसरे नंबर पर रहे कांग्रेस प्रत्याशी गौरव वल्लभ को 18941 मत मिले और चैथे नंबर पर रहे झाविमो प्रत्याशी अभय सिंह को 11765 वोट मिले.


मंत्री अमर बाउरी चंदनकियारी सीट से 9301 वोट से जीत गए हैं. उन्होंने आजसू के उमाकांत रजक को हराया है.

रघुवर दास पर सरयू राय ने बड़ी बढत बना ली. सरयू राय को अबतक 23517 वोट मिले हैं, जबकि रघुवर दास को 18874 वोट हासिल हुए हैं. वोटों का यह अंतर 4643 है.

RAGHUBAR DAS Bharatiya Janata Party 18874
Saryu Roy Independent 23517

रघुवर दास के लिए अपनी जमशेदपुर पूर्वी सीटिंग सीट बचाना मुश्किल हो चुका है. भाजपा के बागी व निर्दलीय सरयू राय से तीन हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं. पहले वे करीब आठ सौ वोटों से पीछे थे. 

यह भी पढ़ें GIRIDIH NEWS: भाजपा ने किया अटल विरासत सम्मेलन सह होली मिलन का आयोजन

 

यह भी पढ़ें HAZARIBAGH NEWS: झारखंड का विकास कार्य ठप, डीएमटी फंड में करोड़ों रुपए पड़े निष्क्रिय: प्रदीप प्रसाद

रघुवर दास के लिए जमशेदपुर पूर्वी से जीत दर्ज करना अब अधिक कठिन होता जा रहा है. रघुवर दास दोपहर के सवा 12 बजे मात्र 156 मतों से सरयू राय से आगे हैं. अबतक रघुवर दास को 10829 वोट और सरयू राय को 10673 वोट मिले हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा है मीडिया से कहा कि अभी जीत-हार की बात कहना जल्दबाजी होगी. उन्होंने कहा कि अभी भी 15-20 सीटें ऐसी हैं जहां हजार-डेढ हजार वोटों का अंतर है, इसलिए उनका परिणाम आने पर ही कुछ कहा जा सकता है. रघुवर दास ने भरोसा जताया है कि उनकी पार्टी जीतेगी और वे फिर सरकार बनाएंगे. उन्होंने कहा कि शाम में वे रांची में एक प्रेस कान्फ्रेंस करेंगे.

जमशेदपुर पूर्वी सीट पर रघुवर दास 8212 वोट हासिल कर निकटतम प्रतिद्वंद्वी सरयू राय से आगे चल रहे हैं. सरयू राय को 6763 वोट अबतक मिले हैं.


अर्जुन मुंडा ने कहा कि पार्टी जब बैठेगी तब हार के कारणों का हम विश्लेषण करेेंगे. उन्होंने कहा कि अभी रूझान पर बात हो रही है और हम उस पर कुछ नहीं कर सकते, जब शाम में परिणाम आएगा तब हम उस पर बात करेंगे. उन्होंने कहा कि 12-13 राउंड होने के बाद पता चलता है कि कौन आगे और कौन पीछे है. अर्जुन मुंडा ने रघुवर से जुड़े सवाल पर कहा कि पार्टी सिद्धांत पर चलती है और इसका आकलन परिणाम आने के बाद होगा.

झामुमो एवं कांग्रेस खेमे में खुशी का माहौल है. महागठबंधन के कार्यकर्ता मिठाइयां बांट रहे हैं और पटाखे फोड़ रहे हैं.

महागठबंधन 45 सीटों पर लीड कर रही है और भाजपा 25 सीटों पर सिमड़ती दिख रही है.

 

 

सुबह 10.20 बजे चुनाव आयोग के आकड़ों के अनुसार भी महागठबंधन आगे हैं. चुनाव आयोग के अनुसार, भाजपा 26 सीटों पर, जबकि झामुमो 22 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस 11 व राजद पांच सीटों पर आगे हैं. यानी महागठबंधन 38 सीटों पर आगे चल रहा है. झाविमो चार सीटों पर जबकि आजसू एवं बसपा दो-दो सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, सीपीआइ एमएल एक सीट पर आगे चल रही है.

दुमका से हेमंत सोरेन छह हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं.

पोड़ैयाहाट से झाविमो के महासचिव प्रदीप यादव आगे चल रहे हैं.

रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी से मात्र 342 वोटों से आगे हैं. सरयू राय दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

सुबह 10.05 बजे चुनाव रूझान फिर बदलता दिख रहा है. झामुमो गठबंधन 42 सीटों पर व कांग्रेस 32 सीटों पर आगे चल रही है.

रांची सीट पर झामुमो की महुआ माजी भाजपा के सीपी सिंह से पीछे चल रहे हैं.

धनबाद में भाजपा के राज सिन्हा पीछे चल रहे हैं, जबकि लोहरदगा में कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर उरांव प्रतिद्वंद्वी भाजपा उम्मीदवार सुखदेव भगत से आगे चल रहे हैं.

रांची सीट पर झामुमो की महुआ माजी भाजपा के सीपी सिंह से पीछे चल रहे हैं.

मुख्यमंत्री रघुवर दास जमशेदपुर पूर्वी पर 522 सीटों से आगे चल रहे हैं. उन्हें निर्दलीय सरयू राय कड़ी टक्कर दे रहे हैं.

10 बजे के आसपास भाजपा ने रूझान में महागठबंधन पर बढत बना ली.

सुदेश महतो की पार्टी आठ सीटों पर आगे चल रही है. अगर यह रूझान रिजल्ट में बदलता है तो त्रिशंकु विधानसभा की स्थिति में वे झारखंड में किंग मेकर की भूमिका में होंगे.

मंझगांव से जदयू उम्मीदवार सालखन मुर्मू पीछे चल रहे हैं.

जमशेदपुर पूर्वी से भाजपा के बागी सरयू राय मुख्यमंत्री व भाजपा उम्मीदवार रघुवर दास से पीछे चल रहे हैं.

चंदनकियारी से भाजपा के अमर बाउरी आगे चल रहे हैं.

धनवार सीट से झाविमो चीफ बाबूलाल मरांडी आगे चल रहे हैं.

तमाड़ से झामुमो के विकास मुंडा आगे चल रहे हैं. वे पिछली आजसू के टिकट पर यह सीट जीते थे, लेकिन बाद में वे झामुमो में शामिल हो गए.

9.45 AM – आजतक के अनुसार, भाजपा 31 सीटों पर लीड कर रही है. जबकि महागठबंधन के झामुमो 19, कांग्रेस 13 एवं राजद दो यानी कुल 34 सीटों पर आगे है. आजसू आठ व जेवीएम पांच सीटों पर आगे है.

चुनाव आयोग के रूझान के मुताबिक भी रूझान में महागठबंधन आगे है. महागठबंधन के तीनों दल दो-दो सीटों पर तो भाजपा मात्र तीन सीट पर लीड कर रही है. वहीं, आजसू एक सीट पर आगे है.

हेमंत सोरेन दुमका सीट से आगे चल रहे हैं जबकि बरहेट सीट से पीछे हैं.

महागठबंधन 31 तो भाजपा 25 सीट पर लीड कर रही है. गोड़डा में राजद के संजय यादव ने भाजपा पर बढत बना ली है. हजारीबाग में भाजपा के मनीष जायसवाल लीड कर रहे हैं.

सुबह सवा नौ बजे के रूझान के अनुसार, महागठबंधन 22 सीटों पर जबकि भाजपा 21 सीटों पर आगे चल रही है.

जमशेदुपर में रघुवर दास पहले स्थान पर, सरयू राय दूसरे स्थान पर और कांग्रेस के गौरव वल्लभ तीसरे स्थान पर चल रहे हैं. रघुवर व सरयू के बीच कड़ा मुकाबला चल रहा है.

जमशेदपुर में सीएम रघुवर दास शुरुआती रूझान में आगे चल रहे हैं.

शुरुआती रूझान में भाजपा 15 तो महागठबंधन 17 सीटों पर बढत लेती हुई दिख रही है. महागठबंधन में झामुमो-कांग्र्रेस आठ-आठ तो राजद एक सीट पर आगे हैं. वहीं, आजसू छह व झाविमो दो सीट पर लीड ले रही है.

सभी 24 जिला मुख्यालयों में राज्य की कुल 81 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना का कार्य सुबह आठ बजे शुरू हो गया. पहले डाक से प्राप्त बैलेट पेपर की गिनती आरंभ हुई.न्यूज एजेंसी एएनआइ के अनुसारए सुरक्षा के मजबूत प्रबंध मतगणना केंद्रों पर किए गए हैं.

 

रांची : झारखंड विधानसभा चुनाव 2019 की मतगणना बस थोड़ी देर में शुरू होने वाली है. यह चुनाव भाजपा एवं मुख्यमंत्री रघुवर दास के लिए बेहद अहम है. भाजपा के लिए इस मायने में अहम है कि वह पिछले एक एक साल में मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ एवं महाराष्ट्र जैसे सूबे में अपनी सरकार खो चुकी है. वहीं, रघुवर दास के लिए यह चुनाव इस मायने में अहम है कि उन्हें जीत दर्ज कर खुद पर अपने ही कैबिनेट सहयोगी सरयू राय द्वारा उठाये गये सवालों का जवाब देना है.

वहीं, झामुमो के नेतृत्व वाले विपक्षी महागठबंधन और उसके नेता हेमंत सोरेन के लिए यह चुनाव लोकसभा चुनाव 2019 में मिली हार का बदला चुका करने का मौका है. हेमंत सोरेन के नेतृत्व में विपक्षी गठजोड़ ने इस चुनाव को पूरे दमखम से लड़ा है. वहीं, बाबूलाल मरांडी के नेतृत्व वाला JVM एवं सुदेश महतो के नेतृत्व वाले आजसू को भी अपने-अपने स्वतंत्र अस्तित्व को साबित करना है, क्योंकि सुदेश ने एनडीए से बाहर आकर तो मरांडी ने महागठबंधन से बाहर आकर यह चुनाव लड़ा है. इस चुनाव में इन दोनों दलों को सीटें जितनी भी मिलें, लेकिन उन्हें मिलने वाले वोट शेयर से भविष्य में सूबे की राजनीति अवश्य प्रभावित होगी, क्योंकि राजनीतिक दलों को हासिल वोट प्रतिशत उन्हें आने वाले सालों में गठबंधन में सीट शेयरिंग के लिए मजबूत दावेदारी करने में मदद करती है.

 

पहले होगी डाकमत पत्रों की गिनती

चुनाव आयोग ने निर्देश दिया है कि मतगणना के पहले आधे घंटे में डाक से प्राप्त मत पत्रों की गिनती की जाए और उसके बाद इवीएम के मतों की गिनती की जाए. सभी मतगणना केंद्रों पर एक साथ सुबह आठ बजे से मतगणना शुरू होगी. मतगणना केंद्र के बाहर 100 मीटर के दायरे में निषेधाज्ञा लागू रहेगी और अनावश्यक भीड़ लगाने पर प्रतिबंध रहेगा. सुबह पांच बजे से मतगणना खत्म होने के दो घंटे बाद तक यह व्यवस्था रहेगी.

Edited By: Samridh Jharkhand

Latest News

Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स Giridih news: दिल्ली से सीधा घोड़ थम्बा पहुंचे बाबूलाल मरांडी, बोले पुलिस प्रशासन हेमंत सरकार की तुष्टिकरण नीति का बना टूल्स
Ranchi news: सीएमपीडीआई एवं भारत सेवाश्रम संघ के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
Ranchi news: डीसी मंजूनाथ भजन्त्री ने की वरीय अधिकारियों के साथ अहम बैठक, दिए अहम निर्देश
Ranchi news: मनीषा सिंह बनी अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा महिला की कार्यकारी अध्यक्ष
Ranchi news: जेसीआई के प्रोजेक्ट "प्रयास" के तहत मुफ्त मेडिकल कैंप का हुआ आयोजन
स्वास्थ्य विभाग की निविदा में उपायुक्त कर रही हैं मनमानी: प्रमोद कुमार
18 लाख महिलाओं के साथ विश्वासघात, भाजपा नहीं करेगी बर्दाश्त: राफिया नाज़
Ranchi news: एक दिवसीय स्व. आर. पी. द्विवेदी मेमोरियल राज्यस्तरीय वुडबॉल प्रतियोगिता सम्पन्न
Jamshedpur news: टाटा ज़ू में नागपुर से पहुंची रॉयल बंगाल टाइगर्स की जोड़ी का जोरदार स्वागत
Koderma news: नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष बजरंगी प्रसाद ने किया होलिका दहन पूजन, नगर वासियों को दी शुभकामनाएं
Koderma news: जेल अदालत सह विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन
Koderma news: लंदन से आई विदेशी मेहमान ने पहली बार खेली होली, बोलीं ऐसा त्योहार पहले कभी नहीं देखा