लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी का बेटा आशीष मिश्रा गिरफ्तार
लखीमपुर : उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी हिंसा मामले में केंद्रीय राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा को शनिवार की देर रात यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी से पहले उनसे लंबी पूछताछ की गयी। क्राइम ब्रांच ने शनिवार को दूसरी बार उन्हें पूछताछ के लिए तलब किया था, जिसके बाद वे हाजिर हुए।
करीब 12 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद लखीमपुर खीरी मामले मेें पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष डीआइजी उपेंद्र अग्रवाल ने कहा कि लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि आशीष मिश्रा सहयोग नहीं कर रहे हैं। विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते हैं। इसलिए हम उन्हें गिरफ्तार कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
लंबी पूछताछ के बाद हमने पाया कि वे(आशीष मिश्रा) सहयोग नहीं कर रहे, विवेचना में कई बातें बताना नहीं चाहते। इसलिए हम उन्हें गिरफ़्तार कर रहे हैं, उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा: आशीष मिश्रा की गिरफ़्तारी पर लखीमपुर खीरी मामले में पर्यवेक्षण समिति के अध्यक्ष DIG उपेंद्र अग्रवाल pic.twitter.com/APN2sPKtey
— ANI_HindiNews (@AHindinews) October 9, 2021
आशीष मिश्रा पर आरोप है उन्होंने लखीमपुर में प्रदर्शन कर रहे किसानों को अपनी गाड़ी से कुचल दिया था। इस के बाद हिंसा भड़की थी और विभिन्न वजहों से कुल आठ लोगों की मौत हुई थी।
तीन अक्टूबर को किसान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के कार्यक्रम का विरोध कर रहे थे और उनके विमान को उतरने नहीं दिया। उक्त कार्यक्रम में आशीष मिश्रा के बेटे व केंद्रीय मंत्री अजय मिश्रा टेनी पहुंचे तो किसानों ने काला झंडा दिखाकर उनका विरोध किया। वहीं, बाद में आशीष मिश्रा अपनी गाड़ी से आए और उसके बाद हादसा हुआ।
मोनू की गिरिफ्तारी के खबर सुनने के बाद एक बार यह नया वीडियो भी देख लीजिएगा।
फिर पूछिएगा: न्याय हो गया? https://t.co/c4BfvRgmnr— Yogendra Yadav (@_YogendraYadav) October 9, 2021
इस मामले को लेकर आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी की लगातार मांग हो रही है। वहीं केंद्र के मंत्री पद से उनके पिता को हटाने की भी मांग की जा रही है।