मानव स्वस्थ होने का एक मुख्य शर्त योग करें : डॉ रणजीत कुमार सिंह
साहिबगंज : अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की पूर्व संध्या पर पर आरएनपी सेंटर, गांधी चौक, साहिबगंज में छात्र छात्राओं को भूवैज्ञानिक डॉ रणजीत कुमार सिंह ने योग शपथ दिलाई। इसमें आरएनपी के शिक्षक गोपी मिश्रा, प्रशांत प्रखर, योग टीचर प्रीतम, सुशांत शेखर व श्याम उरांव ने भाग लिया।

योग से मानसिक, शारीरिक, भावनात्मक के साथ-साथ एकाग्रता और एक-दूसरे से जुड़ाव में मदद मिलती है।
इस वर्ष का थीम वसुधैव कुटुंबकम वन वर्ल्ड वन हेल्थ को फोकस किया गया है। जिसमें सभी जाति, धर्म, वर्ग, संप्रदाय, भाषा के लोग हिस्सा लेंगे।
डॉ सिंह ने कहा कि मानव का सबसे बड़ा धन स्वास्थ्य है। जब हम स्वस्थ रहेंगे तभी हम दूसरे को भी और अपने परिवार समाज और राष्ट्र का स्वस्थ रख सकेंगे। खासकर लड़कियां महिलाएं अपने जीवन में योग जरूर करें। योग शिक्षक प्रतीम ने योग के विभिन्न आसान के महत्व को विस्तार से समझाया।
सभी छात्र छात्राओं को कहा गया है कि कल योग करते हुए अपने माता पिता परिवार के साथ फोटो वीडियो लेकर भेंजें और जरूर साझा करें ताकि अन्य लोग भी प्रेरित होकर योग करें साथ ही सोशल मीडिया पर डालें।
छात्र छात्राओं में प्रियदर्शन, स्नेहिल, ईशा सिद्धि, सिया, परी, सुधांशु, आयुष, सनी, लव नवीन, आलिया, हर्ष आदि उपस्थित थे।
