हेमंत सोरेन का पांच महीना कौन लौटायेगा : कल्पना सोरेन
कल्पना सोरेन के मेडन स्पीच के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सदन के अंदर मौजूद थे
By: Ranju Abhimanyu
On
झारखंड की जनता हेमंत सरकार के साथ खड़ी है। टीवी चैनल, न्यूज़ एजेंसी और समाचार पत्र जो विचार छापते थे, आज चुप हैं
रांची: झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन मंगलवार को सदन में कल्पना सोरेन ने कहा कि आपलोग सभी माननीय हैं। कृपया सभी बैठ जाएं। मेरी पहली स्पीच है, कृपया बैठ जाएं। अपने मेडन स्पीच के दौरान सदन के अंदर कल्पना सोरेन यह बार-बार बोलती रहीं।

कल्पना सोरेन ने कहा कि विपक्ष गरीब, आदिवासी और महिला के खिलाफ है। हेमंत सोरेन की सरकार इन सभी के लिए अनुपूरक बजट लायी है। इन पैसों से गरीब, आदिवासी और महिलाओं की बेहतरी के लिए काम होना है। भाजपा के लोग इनका विकास नहीं चाहते हैं। ये लोग कटौती चाहते हैं। इनका यही काम है।
Edited By: Ranju Abhimanyu
