Weather News: रांची समेत राज्य के कई जिलों में आज गरज के साथ बारिश
20 अक्टूबर के बाद होगी मानसून की विदाई
मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य के अलग-अलग हिस्सों में 20 अक्तूबर तक छिटपुट बारिश का अनुमान लगाया है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है. पूर्वानुमान है कि मानसून की विदाई 20 अक्तूबर के बाद ही होगी।
रांची: झारखंड में फिलहाल मौसम का मिजाज बदला हुआ है. गुरुवार की सुबह राजधानी रांची समेत राज्य के कई हिस्सों में बारिश हुई. बुधवार को भी राजधानी सहित राज्य के अलग-अलग हिस्सों में गर्जन के साथ छिटपुट बारिश हुई. बंगाल की खाड़ी में बने निम्न दबाव के कारण झारखंड के दक्षिणी हिस्सों में अगले पांच दिनों तक बारिश होने की संभावना है।

इन इलाकों में बारिश का अनुमान
मौसम विज्ञानी अभिषेक आनंद ने बताया कि लो-प्रेशर का सबसे अधिक असर सरायकेला-खारसावां के खरसेमा में देखने को मिलेगा। मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया है कि झारखंड के नौ जिलों में बारिश हो सकती है. रांची, खूंटी, लोहरदगा, रामगढ़, धनबाद, गुमला, पूर्वी सिंहभूम, पश्चिमी सिंहभूम और सरायकेला खरसावां जिले के कुछ भागों में अगले कुछ घंटों में मौसम का मिजाज बदलने की संभावना है. गरज के साथ बारिश हो सकती है. इस दौरान वज्रपात की भी आशंका है.
