रांची: 61 केंद्रों पर यूपीएससी की पीटी संपन्न
On
रांची: झारखंड की राजधानी रांची के 61 परीक्षा केंद्रों पर संघ लोक सेवा आयोग की सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा आज शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुई। इस बाबत करीब 30 हजार विद्यार्थी इसमें शामिल हुए। पहली पाली में पेपर वन की परीक्षा सुबह 09:30 से 11:30 बजे तक व दूसरी पाली में पेपर टू की परीक्षा 02:30 से 04:30 बजे तक ली गई। इस दौरान परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र में परीक्षा शुरू होने से 10 मिनट पहले ही एंट्री बंद कर दी गई।
यह भी पढ़ें:

सेंटरों पर एक्जाम देने पहुंचे परीक्षार्थी परीक्षा हॉल में प्रवेशपत्र और ब्लैक बॉल प्वाइंट पेन के साथ अपने फोटो पहचान पत्र की ऑरिजनल कॉपी भी साथ लेकर आए थे। इस पहचान पत्र की कॉपी ही उम्मीद्वारों ने फॉर्म भरते समय जमा की थी। सभी परीक्षा केंद्रों पर कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर दंडाधिकारियों और पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई थी। सुबह परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर कड़ी जांच के बाद ही परीक्षा हॉल में छात्रों को प्रवेश दिया गया। परीक्षा केंद्रों के 200 मीटर की परिधि में निषेधाज्ञा लागू की गई थी।
Edited By: Samridh Jharkhand
