पीएम को नीच कहना जनता का अपमान: भाजपा
On

रांची: भाजपा ने मणिशंकर अय्यर के उस बयान की कड़ी आलोचना की है, जिसमें उन्होंने फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को नीच व्यक्ति बताया है। पार्टी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा, कि कांग्रेस ने बयान देकर देश की जनता व गरीबों का अपमान किया है। कहा कि इससे पहले भी गुजरात में चुनाव पूर्व 7 दिसंबर 2017 को ऐसा ही बयान देकर अय्यर ने माफी मांगी थी। अब दोबारा ऐसा कह साबित कर दिया, कि आलाकमान के कहने पर ही बयान दिये जा रहे हैं।
[URIS id=8357]
भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि कांग्रेस की नीयत व कार्यशैली बदलने वाली नहीं है नफरत व घृणा ही इसका वास्तविक चेहरा है। कहा कि वंशवाद कितना जहरीला होता है व देश के लिए कितना खतरनाक होता है, ये कांग्रेस पार्टी की करनी में दिखता है। एक परिवार की अंधभक्ति में उसे हर गरीब नीच दिखने लगता है। एक गरीब मां का बेटा देश का प्रधानमंत्री बने, ये इन्हें बर्दाश्त नहीं होता। इनका खून खौलने लगता है, गरीब को ये गरीब बनाए रखना चाहते हैं।
हेमंत सोरेन के ट्विट पर मुख्यमंत्री को मुर्खमंत्री कहकर संबोधित करने के मामले पर प्रतुल ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि हेमंत अपने कार्यकाल को याद कर ऐसा कह रहे हैं। कहा कि इससे पूर्व भी झामुमो के विधायकों ने स्पीकर के आसन पर जूते उछाल कर अपनी असलियत को प्रकट की थी। मौके पर मीडिया प्रभारी शिवपूजन पाठक व पूर्व प्रवक्ता प्रेम मित्तल भी मौजूद थे।
Edited By: Samridh Jharkhand
Related Posts
Latest News
