टीबीजेड: डायमंड मेकिंग पर 100 और गोल्ड मेकिंग में 50 प्रतिशत की छूट
On
रांची : टीबीजेड ज्वेलरी शॉप में अक्षय तृतीया को देखते हुए कई ऑफर जारी किए गए हैं। इसमें डॉयमंड के ज्वेलरी की मेकिंग चार्ज में 100 प्रतिशत की छूट दी जा रही है जबकि गोल्ड के ज्वेलरी पर 50 प्रतिशत का ऑफ रखा गया है। इसकी जानकारी शॉप के डायरेक्टर संजय राजगढ़िया ने दी। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया पर लोग ज्वेलरी खरीदना काफी पसंद करते हैं, लोगों के पसन्द को देखते हुए हम यह ऑफर लेकर आये हैं। उन्होंने कहा कि यह ऑफर 26 अप्रैल से सात मई तक रहेगा। वहीं सेल्स मैनेजर दीपक ने कहा कि टीबीजेड में इस बार अक्षय तृतीया को खास बनाने के लिए ‘के’ कलंक कलेक्शन, बीकानेरी, मीणा कलेक्शन, 22k रोज गोल्ड कलेक्शन व अन्य कई कलेक्शन भी लॉन्च किए गए हैं।
Edited By: Samridh Jharkhand
