राज्य की रिकवरी रेट पहुंचा 92.70 प्रतिशत, नए कोरोना मरीजों की संख्या 490
रांची: कोरोना महामारी (Corona epidemic) की कहर राज्य में थोड़ी कम हुई है. राज्य में रोज मिलने वाले कोरोना मरीजों की संख्या लगातार घट रही है. स्वास्थ्य विभाग (health Department) के अनुसार कोरोना मरीजों की संख्या 96,684 तक पहुंच गई है. वहीं कोरोना से ठीक हुए मरीजों की संख्या लगभग 89,780 है. वहीं कोरोना रिकवरी रेट (Corona recovery rate) में थोड़ी सुधार होते हुए 92.70 प्रतिशत तक पहुंच गई है.

वहीं पिछले 24 घंटे में 3 मरीजों की मौत (Death of patients) भी हुई है. इसमें बोकारो धनबाद और पश्चिम सिंहभूम से एक-एक मरीजों की मौत हुई. वहीं रांची आज एक भी मरीजों की मौत नहीं हुई है. कोरोना जांच का सैम्पल पूरे राज्य से 28,971 एकत्रित किया गया. वहीं 28,907 सैंपल का कोरोना टेस्ट किया गया. जिसमें कोरोना निगेटिव (Corona negative) लोगों की 28,418 रहा, जबकि कोरोना मरीजों की संक्रमित संख्या 490 रहीं. साथ ही 769 लोगों को आज डिस्चार्ज किया गया. वहीं 3 लोगों की मौत हुई. राज्य में मरने वाले की संख्या कुल 842 पहुंच गई.
