रघुवर दास सरकार के दौरान गड़बड़ियों को लेकर सरयू राय का बड़ा दावा, सीएम से जांच की अपील

रांची : पूर्व भाजपा नेता व जमशेदपुर पूर्वी के निर्दलीय विधायक सरयू राय ने रघुवर दास सरकार के कार्यकाल के दौरान स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजन को लेकर टी शर्ट खरीदारी में भ्रष्टाचार का संकेत दिया है। सरयू राय ने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से इस मामले की जांच कराने की अपील की है।

.@HemantSorenJMM जाँच करायें कि क्या ₹5 करोड़ खर्च कर लुधियाना से आनेवाली जिस टी-शर्ट को पहनकर राज्य के स्कूली छात्रों को झारखंड स्थापना दिवस, 15.11.2016, को प्रभात फेरी निकालनी थी, उस टी-शर्ट की ₹3 करोड़ की खेप 15.11.2016 को ही दिन के 2.30 बजे लुधियाना से रांची के लिये चली थी.
— Saryu Roy (@roysaryu) July 19, 2021
सरयू राय ने यह ट्वीट यह संकेत दिया है कि स्थापना दिवस कार्यक्रम के लिए खरीदी गयी पांच करोड़ की टीशर्ट में से तीन करोड़ की खेप तो स्थापना दिवस कार्यक्रम के ही दिन में दोपहर में लुधियाना से चली तो फिर उसका क्या हुआ और यह अनियिमितता कैसे हुई, इसकी जांच होनी चाहिए।
15.11.2016 की सुबह झारखंड के विद्यार्थियों द्वारा पहनी जाने वाली टी-शर्ट की खेप उस दिन लुधियाना से दोपहर बाद चली तो राँची में शिक्षा परियोजना के रतन श्रीवास्तव ने टी-शर्ट के नाम पर किस चीज़ की प्राप्ति रसीद दिया और स्कूली विद्यार्थियों के बीच सरकार ने किस चीज़ का वितरण दिखाया. pic.twitter.com/nulDGgbfQ7
— Saryu Roy (@roysaryu) July 19, 2021
सरयू राय रघुवर दास सरकार में मंत्री रहे हैं, लेकिन साल के आखिरी वर्षाें में दोनों नेताओं के मतभेद सतह पर आ गए। यहां तक की आखिरी महीनों की कैबिनेट बैठकों में भी राय शामिल नहीं हुए।
सरयू राय रघुवर दास सरकार के कार्यकाल के दौरान कई तरह गड़बड़ियां होने की बात समय-समय पर कहते रहे हैं।