Ranchi News: एमएमके हाई स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने कार्यक्रम में लिया हिस्सा

प्राचार्या कहकशा परवीन ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं छात्रों के आत्मविश्वास और रचनात्मकता को प्रोत्साहित करती हैं. उन्होंने छात्रों को उनके प्रयासों के लिए सराहा और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.
रांची: दीपावली के पावन अवसर पर एमएमके हाई स्कूल, बरियातु में आज रंगोली प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया. इस रंगारंग प्रतियोगिता में विद्यालय के 200 से अधिक छात्र-छात्राओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का सुंदर प्रदर्शन करते हुए विविध रंगोलियां बनाईं. प्रतियोगिता का उद्देश्य छात्रों में कला और संस्कृति के प्रति रुचि उत्पन्न करना और दीपावली के उत्सव को और भी जीवंत बनाना था.

रंगोली प्रतियोगिता में सभी छात्रों की मेहनत और कला कौशल को सम्मानित करते हुए उन्हें पुरस्कृत किया गया. इस आयोजन को सफल बनाने में शिक्षिका अंजलि रावत का विशेष योगदान रहा, जिन्होंने प्रतियोगिता की रूपरेखा से लेकर आयोजन तक की हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी को बखूबी निभाया.