Ranchi News: ‘रांची स्पीक्स’ कार्यक्रम के आयोजन को लेकर शिक्षा अधिकारियों समेत प्राचार्यों एवं स्कूलों को दिया गया निर्देश
कार्यक्रम के आयोजन को लेकर उपायुक्त वरुण रंजन ने की बैठक
कार्यक्रम के आरंभिक दौर में हिन्दी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा में छात्र /छात्रा अपनी प्रस्तुतिकरण देंगे. विभिन्न गुणवता शिक्षा के पारामीटर पर रांची के प्रदर्शन का विश्लेषण कर छात्रों में भाषायी अभिव्यक्ति की कमी को देखते हुए भाषा कौशल विकसित की जायेगी.
रांची: उपायुक्त रांची, वरुण रंजन के निर्देशानुसार रांची जिला के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक कक्षाओं के छात्र-छात्राओं में संवाद क्षमता (Speaking Ability) के विकास हेतु #RanchiSpeaks कार्यक्रम कराने के लिए सभी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी, प्रधानाध्यापक एवं प्रभारी प्रधानाध्यापक, जिले के सभी प्राथमिक मध्य विद्यालय रांची जिला को निर्देश दिया गया.
01 से 15 दिसंबर 2024
प्राथमिक कक्षा (01 से 05)
मेरा सबसे अच्छा मित्र
My Best Friend
उच्च प्राथमिक कक्षा (06 से 08)
मेरे सपनों का झारखंड
Jharkhand Of My Dream
16, से 30 दिसम्बर 2024
प्राथमिक कक्षा (01 से 05)
क्रिसमस
Christmas
उच्च प्राथमिक कक्षा (06 से 08)
कचरा प्रबंधन
Waste Management
उक्त विषयों (Topics) पर विद्यार्थीगण हिन्दी, अंग्रेजी, क्षेत्रीय या जनजातीय भाषा में अपनी प्रस्तुति तैयार करेंगे. शिक्षक निरंतर छात्रों को भाषा की कक्षा में एवं चेतना सत्र में प्रार्थना सभा में मंच पर बुलाकर इनकी प्रस्तुति को देखेंगे एवं इसका विडियो जिला शिक्षा अधीक्षक, राँची के Public Speaking whatsapp ग्रुप के माध्यम से भेजना सुनिश्चित करेंगे. विद्यालय प्रधान, निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी इसे विद्यालय स्तर पर निरंतर संचालित एवं मॉनिटर करेंगे.