मुरी में रेल हादसा, दो इंजनों में से एक पलटा और दूसरा हुआ डिरेल
मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर हुआ हादसा
By: Subodh Kumar
On
मालगाड़ी अनलोडिंग कर वापस लौट रही थी. इसी दौरान लगाम नामक जगह पर मालगाड़ी के दोनों इंजन पटरी से उतर गए. जिसमें एक इंजन पटरी से उतर गया, जबकि दूसरा जमीन पर पलट गया.
रांची: मुरी स्टेशन के पास रेल हादसे की खबर सामने आई है. जहां एक मालगाड़ी के पटरी से उतरने की सूचना है. मिली जानकारी के अनुसार मुरी स्टेशन के पास दो इंजन वाली मालगाड़ी के डिरेल होने की खबर है. वहीं दूसरे इंजन के पलटने की सूचना है. हालांकि हादसे में जान-माल के नुकसान की फिलहाल कोई सूचना नहीं है. मिली जानकारी के अनुसार मुरी स्टेशन से करीब 10 किलोमीटर की दूरी पर यह हादसा हुआ.

Edited By: Subodh Kumar
